Advertisement
विद्यालय में तालाबंदी कर छात्रों ने किया हंगामा
बनियापुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगवानपुर के एचएम पर छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि वितरण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने एवं गत वर्ष की राशि को भी हड़प लिये जाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय के छात्रों ने जम कर हो-हंगामा किया एवं नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों ने शिक्षकों को उनके कक्ष से बाहर निकाल […]
बनियापुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भगवानपुर के एचएम पर छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि वितरण में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरतने एवं गत वर्ष की राशि को भी हड़प लिये जाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय के छात्रों ने जम कर हो-हंगामा किया एवं नारेबाजी की.
आक्रोशित छात्रों ने शिक्षकों को उनके कक्ष से बाहर निकाल ताला लगा दिया. छात्रों के उग्र रूप को देख एचएम फरार हो गये. वहीं, अन्य शिक्षकों को पूरे दिन विद्यालय के बाहर धूप में रहने को विवश होना पड़ा. छात्रों के हंगामे एवं प्रदर्शन से पूरे दिन पठन-पाठन धित रहा.
मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंच आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया एवं बंद ताले को खुलवाया. थानाध्यक्ष ने एचएम को बुला कर पारदर्शी ढंग से योजनाओं की राशि वितरण करने की बात कही. आक्रोशित छात्र नितेश कुमार, नीरज, राजू, रोहित, बबलू सहित सैकड़ों छात्रों का आरोप था कि एचएम विद्यालय का संचालन मनमाने तरीके से करते हैं. शैक्षणिक व्यवस्था लचर है.
शिक्षकों के आने-जाने का कोई समय नहीं है. मध्याह्न् भोजन अनियमित एवं बिना मेनू के ही बनता है सहित कई आरोप लगा रहे थे. इस संबंध में जब विद्यालय के एचएम शंभु राम से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि छात्रों का आरोप बेबुनियाद तथा गंवई राजनीति से प्रेरित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement