Advertisement
नहीं मिले अंकपत्र, छात्र परेशान
बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है और वे अपनी तैयारी में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. वहीं, स्नातक द्वितीय व प्रथम खंड के प्रोन्नत छात्र, जिनके अंक पत्र ही नहीं आये […]
बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है और वे अपनी तैयारी में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते. वहीं, स्नातक द्वितीय व प्रथम खंड के प्रोन्नत छात्र, जिनके अंक पत्र ही नहीं आये हैं, वे परेशान हैं.
हाजीपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. परीक्षा 30 जुलाई से 08 अगस्त तक चलेगी. विभिन्न संकाय के विषयों को चार ग्रुप में बांट कर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. प्रथम पाली में ग्रुप ए एवं सी प्रात: 09 बजे से अपराह्न् 12 बजे तक और द्वितीय पाली में ग्रुप बी एवं डी की परीक्षा अपराह्न् एक बजे से शाम चार बजे तक होगी.
अंक पत्र की प्रतीक्षा में हैं कई छात्र : परीक्षा तिथि की घोषणा हो जाने से स्नातक द्वितीय एवं प्रथम खंड के प्रोन्नत छात्र, जिनके अंक पत्र ही नहीं आये हैं, वे परेशान हैं. बीपीएस कॉलेज, देसरी सहित अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का कहना था कि परीक्षा की तिथि की घोषणा हो गयी, लेकिन रिजल्ट में सुधार नहीं हुआ है.
आवेदन भी जमा है. अभी भी काफी संख्या छात्र अंक पत्र की प्रतीक्षा में हैं. प्राचार्य ललितेश नारायण प्रसाद ने बच्चों को आश्वासन दिया कि एक-दो दिनों के अंदर अंक पत्र में सुधार होकर आ जायेगा.
क्या कहते हैं प्राचार्य
परीक्षा के लिए फार्म भरा जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. वैसे छात्र जिन्होंने द्वितीय खंड के अंक पत्र में सुधार के लिये आवेदन दिया है, वे परेशान जरूर हैं. प्रयास किया जा रहा है. तिथि बढ़ने की संभावना है.
डॉ ललितेश नारायण प्रसाद, प्राचार्य, वीपीएस कॉलेज, देसरी
परीक्षा के ग्रुप व शामिल विषय
– ग्रुप ए- हिंदी, वाणिज्य, रसायन, अर्थशास्त्र, भूगोल, लेबर एंड सोशल वेलफेयर, जंतु विज्ञान एवं मैथिली
– ग्रुप बी- इतिहास, परसियन, पीके एंड जे, भौतिकी, उर्दू, बांग्ला
– ग्रुप सी – वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, संस्कृत, गणित, संगीत, भोजपुरी
– ग्रुप डी – इलेक्ट्रॉनिक्स, अंगरेजी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, एआरएच एंड सी
परीक्षा स्नातक प्रतिष्ठा के कार्यक्रम
तिथि पत्र प्रथम पाली द्वितीय पाली
30 जुलाई पांच ग्रुप ए ग्रुप बी
01 अगस्त पांच ग्रुप सी ग्रुप डी
03 अगस्त छह ग्रुप ए ग्रुप बी
04 अगस्त छह ग्रुप सी ग्रुप डी
05 अगस्त सात ग्रुप ए ग्रुप बी
06 अगस्त सात ग्रुप सी ग्रुप डी
07 अगस्त आठ ग्रुप ए ग्रुप बी
08 अगस्त आठ ग्रुप सी ग्रुप डी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement