Advertisement
थमा प्रचार, मतदान कल
एमएलसी चुनाव : मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण छपरा (सदर) : सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए एमएलसी पद के लिए आगामी सात जुलाई को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार की संध्या चार बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रारंभ होने की तिथि से 48 घंटे पहले चुनाव […]
एमएलसी चुनाव : मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
छपरा (सदर) : सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए एमएलसी पद के लिए आगामी सात जुलाई को होनेवाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार रविवार की संध्या चार बजे समाप्त हो गया. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रारंभ होने की तिथि से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गयी है.
अब सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रहे तीन उम्मीदवारों भाजपा के सच्चिदानंद राय, जदयू के सलीम परवेज तथा निर्दलीय संजय कुमार द्वारा आयोग के निर्देश के आलोक में चौक-चौराहों या अन्य स्थानों पर बैठक कर मत मांगने का दौर समाप्त हो गया है. अब उम्मीदवारों के द्वारा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कैनवासिंग शुरू की गयी है.
मतगणना की बारीकियों की दी गयी जानकारी : सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी के लिए आगामी 10 जुलाई को होनेवाली मतगणना को लेकर, मतगणना से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक प्रशिक्षण रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुआ. इस अवसर पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी केके पाठक ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना कर्मियों को एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मतगणना की बारीकियों पर विशेष जानकारी दी.
इस दौरान उन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतों, नोटा से संबंधित खानों में लगाये गये चिह्न् के संबंध में विशेष ध्यान देने की जरूरत जतायी.
वज्रगृह व मतगणना को ले आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर हुई तैयारी : आगामी सात जुलाई को एमएलसी चुनाव के लिए प्रात: आठ बजे से संध्या चार बजे तक होनेवाले 21 केंद्रों पर मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित लाकर रखने के लिए सारण प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल के पूर्वी हिस्से में वज्रगृह बनाया गया है. वहीं, आगामी 10 जुलाई को प्रात: आठ बजे से मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां व सुरक्षा व्यवस्था की गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement