Advertisement
फादर्स डे की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं की भीड़
छपरा : ‘आ उंगली थाम कर तेरी, चलना मैं सिखलाऊं, हाथ पकड़ना तू मेरा, जब मैं बूढ़ा हो जाऊं’. किसी पिता के दिल की ये आवाज उस समय कृतार्थ हो उठी, जब ‘प्रभात खबर’ ने फादर्स डे की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया. कवि सम्मेलन की खास बात यह रही कि उस्ताद […]
छपरा : ‘आ उंगली थाम कर तेरी, चलना मैं सिखलाऊं, हाथ पकड़ना तू मेरा, जब मैं बूढ़ा हो जाऊं’. किसी पिता के दिल की ये आवाज उस समय कृतार्थ हो उठी, जब ‘प्रभात खबर’ ने फादर्स डे की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया. कवि सम्मेलन की खास बात यह रही कि उस्ताद कवि व शायरों के साथ ही नयी उम्र के लिखनेवालों ने एक ही मंच से काव्य पाठ कर पिता की सोच व इच्छा तथा पिता के प्रति समर्पण का एक साथ उद्गार किया.
शहर के अस्पताल चौक पर स्थित एवन कोचिंग सेंटर में जिले के कवियों के साथ ही खासी तादाद में श्रोता भी जुटे. लोगों ने प्रभात खबर द्वारा समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की कड़ी में सांस्कृतिक गतिविधियों को गति प्रदान के लिए कवि सम्मेलन के आयोजन की खुले कंठ से सराहना की. वहीं, स्थानीय कवियों को मंच प्रदान करने पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए कहा कि इससे स्थानीय कवियों के मान-सम्मान में इजाफा हुआ है.
काव्य पाठ के दौरान पुरा हॉल श्रोताओं के वाह-वाही व तालियों की गूंज से झूम उठा. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरीय कवि प्रो. हरिकिशोर पांडेय ने की. संचालन सुहैल अहमद हाशमी ने किया. अतिथियों का स्वागत अमरेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन ठाकुर संग्राम सिंह ने किया. कवि सम्मेलन का प्रारंभ प्रसिद्ध गायक कृष्ण मेनन ने जयशंकर प्रसाद रचित तुमुल कोलाहल कलह में, मैं हृदय की बात रे मन की शानदार प्रस्तुति से किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement