Advertisement
55 हजार नकद है भाजपा प्रत्याशी के खाते में
सच्चिदानंद राय से ज्यादा आर्थिक रूप से संपन्न हैं उनकी पत्नी इंदू राय छपरा (सदर) : भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद राय से ज्यादा की हैसियत उनकी पत्नी इंदू राय के पास है. भाजपा उम्मीदवार सच्चिदानंद राय के पास दो करोड़ 80 लाख 26 हजार 741 रुपये की संपत्ति है. जबकि दायित्व दो करोड़ 72 लाख 67 […]
सच्चिदानंद राय से ज्यादा आर्थिक रूप से संपन्न हैं उनकी पत्नी इंदू राय
छपरा (सदर) : भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद राय से ज्यादा की हैसियत उनकी पत्नी इंदू राय के पास है. भाजपा उम्मीदवार सच्चिदानंद राय के पास दो करोड़ 80 लाख 26 हजार 741 रुपये की संपत्ति है.
जबकि दायित्व दो करोड़ 72 लाख 67 हजार 590 है. वहीं, उनकी पत्नी इंदू राय को कोई देनदारी नहीं है. ऐसी स्थिति में आर्थिक रूप से सुदृढ़ श्री राय की पत्नी हैं. भाजपा प्रत्याशी हाथ में महज 55 हजार 542 रुपये लेकर चुनाव क्षेत्र में उतरे हैं. हालांकि उनके द्वारा कई कंपनियों में विनियोग किया गया है. वहीं, बंगाल के भी बैंकों में राशि जमा है.
1985 में खड़गपुर से की है इंजीनियरिंग : बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी व जलेश्वर राय के पुत्र सच्चिदानंद राय ने 1985 में आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग पास की. 1978 में बंगाल बोर्ड से मैट्रिक तथा 1980 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की.
स्वर्ण आभूषण के शौकीन हैं भाजपा प्रत्याशी : भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद राय के पास दो सौ ग्राम वजन के स्वर्ण आभूषण हैं.
वहीं, उनकी पत्नी इंदू राय सोने तथा हीरा के आभूषणों के शौकीन हैं. इंदू राय के पास आठ लाख के स्वर्ण तथा 12 लाख के हीरे के गहने हैं, जो पति-पत्नी के गहनों के शौकीन होने को प्रमाणित करता है.
भाजपा प्रत्याशी पर सर्टिफिकेट केसे के दो मामले हैं लंबित : वाहन से संबंधित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा लगभग एक करोड़ 57 लाख के बकाये के संबंध में दो अलग-अलग सर्टिफिकेट केस किया गया है.
हालांकि इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी श्री राय ने उच्च न्यायालय में सीडब्लूजेसी दायर किया है. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के गांव के अलावा कोलकाता तथा अन्य शहरों में भी स्थायी संपत्तियां है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement