Advertisement
मालगाड़ी की कपलिंग टूटी तीन घंटे ठप रहा परिचालन
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर चैनवा-दुरौंधा स्टेशनों के बीच अप मैरवा डीसी माल ट्रेन की कपलिंग टूट जाने से करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन सोमवार को बाधित रहा. इस वजह से अप साइड की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं, जिससे ट्रेनों में सवार यात्रियों ने एकमा […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सीवान रेलखंड पर चैनवा-दुरौंधा स्टेशनों के बीच अप मैरवा डीसी माल ट्रेन की कपलिंग टूट जाने से करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन सोमवार को बाधित रहा.
इस वजह से अप साइड की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं, जिससे ट्रेनों में सवार यात्रियों ने एकमा समेत कई स्टेशनों पर जम कर हंगामा भी किया. बताया जाता है कि छपरा से मैरवा जा रही अप मैरवा डीसी माल ट्रेन चैनवा और दुरौंधा के बीच सोमवार की सुबह नौ बजे कपलिंग टूट जाने से दो भागों में बंट गयी.
माल ट्रेन के आधा डिब्बे कपलिंग टूटने के कारण पीछे छूट गयेऔर आधा डिब्बा इंजन के साथ आगे चला गया. पुन: चालक ने ट्रेन को रोक कर पीछे लाकर उसमें जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कपलिंग टूटे रहने के कारण शेष डिब्बों को नहीं जोड़ा जा सका. किसी तरह इसकी सूचना चैनवा तथा दुरौंधा स्टेशन मास्टर को दी गयी. स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी. इसी बीच चैनवा स्टेशन पर अप आम्रपाली एक्सप्रेस पहुंची और एकमा स्टेशन पर अप प्रीमियम सुपर फास्ट पहुंची. दाउदपुर में अप पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही. छपरा जंकशन पर अप लिच्छवी भी खड़ी रही.
एकमा में यात्रियों ने किया हंगामा
अप प्रीमियम सुपर फास्ट को एकमा स्टेशन पर ट्रैक जाम रहने के कारण रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित यात्रियों ने रेलकर्मियों के साथ र्दुव्यवहार भी किया. बाद में रेलवे पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.
आम्रपाली एक्सप्रेस के इंजन ने माल ट्रेन को हटाया : चैनवा स्टेशन पर खड़ी आम्रपाली एक्सप्रेस के इंजन को काट कर ले जाया गया, जिससे ब्लॉक सेक्शन में खड़ी माल ट्रेन के आधा डिब्बों को चैनवा लगाया गया और आधा डिब्बे को माल ट्रेन के इंजन से खींच कर दुरौंधा ले जाया गया, तब जाकर ट्रैक खाली हुआ. सुबह नौ बजे से लेकर दिन के 11.56 बजे तक अप ट्रैक जाम रहा.
सबसे पहले चलायी गयी आम्रपाली : रेल ट्रैक से दो खंडों में बंटे माल डिब्बों को हटाये जाने के बाद सबसे पहले अप आम्रपाली एक्सप्रेस का परिचालन किया गया. इसके बाद विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी अन्य ट्रेनों को चलाया, जिसमें अप प्रीमियम सुपर फास्ट, अप पैसेंजर, लिच्छवी, मौर्य एक्सप्रेस आदि शामिल हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
माल ट्रेन की कपलिंग टूटने के कारण कुछ समय के लिए परिचालन बाधित हुआ था. माल ट्रेन को ब्लॉक सेक्शन से हटा लिया गया है और परिचालन बहाल हो गया है.
अशोक कुमार
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement