30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट व चोरी की लाखों की संपत्ति बरामद

भेल्दी थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर बरामद किया ट्रक छपरा (सारण) : लूट तथा चोरी की दो ट्रक व उसपर लदे करीब 40 टन लोहे का क्वायल (छड़) बरामद करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और इस मामले में तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना […]

भेल्दी थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर बरामद किया ट्रक
छपरा (सारण) : लूट तथा चोरी की दो ट्रक व उसपर लदे करीब 40 टन लोहे का क्वायल (छड़) बरामद करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और इस मामले में तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहां कोल्ड स्टोरेज के पास छापेमारी कर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने एक ट्रक जब्त किया, जिस पर लोहे का क्वायल छड़ 12 टन बरामद हुआ.
ट्रक से उतार कर कुछ क्वायल किराये के एक मकान में रखा गया था, उसे पुलिस ने जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा. उनमें मकेर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के कामेश्वर राय तथा वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव मोहन सिंह शामिल हैं. पूछताछ और जांच के दौरान पकड़े गये लोगों ने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया और सही जवाब नहीं दे सके. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि बरामद लोहे का क्वायल दुर्गापुर में ट्रक पर लादकर गोरखपुर के लिए चली थी, जिसे छपरा में लाकर बेंच दिया गया.
इसी क्रम में सोनहों चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को पकड़ा गया जिसके पास कोई कागजात नहीं था और पूछ ताछ के क्रम में चालक ने बताया कि उसके द्वारा ट्रक पर लदे लोहे का क्वायल (छड़) इसुआपुर थाना क्षेत्र के उसरी गांव के हरेंद्र सिंह उर्फ भीम सिंह के घर पर उतारा गया है.
इस आलोक में भेल्दी थानाध्यक्ष ने इसुआपुर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी जिसके आलोक में इसुआपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने उसरी गांव में छापेमारी की जहां से लोहे का क्वायल (छड़) बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें