Advertisement
मेरिट है नामांकन का आधार
जगलाल चौधरी कॉलेज. ग्रामीण इलाकों के छात्रों की है पहली पसंद सीवान जिले के भी छात्र यहां कराते हैं नामांकन 1970 में हुई थी स्थापना छपरा (नगर) : शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जेपीविवि की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी कॉलेज विवि के टॉप टेन कॉलेजों में शामिल है. स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के नाम […]
जगलाल चौधरी कॉलेज. ग्रामीण इलाकों के छात्रों की है पहली पसंद
सीवान जिले के भी छात्र यहां कराते हैं नामांकन
1970 में हुई थी स्थापना
छपरा (नगर) : शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जेपीविवि की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी कॉलेज विवि के टॉप टेन कॉलेजों में शामिल है. स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के नाम पर 1970 में स्थापित कॉलेज में इंटरमीडिएट से लेकर स्नातक स्तर की पढ़ाई होती है.
ऐसे में शहर के पश्चिमी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में जहां यहां एडमिशन कराने की होड़ रहती है. वहीं, ट्रेन व बस का सुगम मार्ग होने के कारण ग्रामीण इलाकों के साथ ही समीपवर्ती सीवान जिले के भी छात्र यहां एडमिशन कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं. उधर, कॉलेज निर्माण कार्य के बाद अब नये लुक में नजर आ रहा है.
कॉलेज के प्रशासनिक भवन, गल्र्स हॉस्टल, बाउंड्री वाल, आकर्षक मुख्य गेट हर छात्र को अपनी ओर आकर्षित करता है. कॉलेज में नामांकन का मुख्य आधार मेरिट रहता है. इंटरमीडिएट व मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों का इंटरमीडिएट में सीधे नामांकन की सुविधा है.
यूजी में 14 कोर्सो का संचालन :जगलाल चौधरी कॉलेज में इंटरमीडिएट के साइंस व आर्ट्स फैकल्टी के साथ ही 14 विषयों से यूजी कोर्स करने की सुविधा है. इसमें साइंस संकाय में क्रमश: फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, बॉटनी व जूलॉजी तथा आर्ट्स फैक्ल्टी में हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, फिलॉसफी, अंगरेजी, हिंदी, संस्कृत तथा उर्दू विषय शामिल हैं.
खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की सशक्त इकाई :कॉलेज में खेल के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कॉलेज की स्पोर्ट्स कमेटी को सक्रिय बनाया जा रहा है. कॉलेज के ही एक हिस्से में वॉलीबॉल की उच्चकोटि का कोर्ट बनाया गया है, जो यहां अध्ययनरत छात्रों को हमेशा अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिए प्रेरित करता है.
वहीं, कॉलेज की एनएसएस की सशक्त इकाई के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र-छात्रएं लगातार सामाजिक जागरूकता अभियान के माध्यम से सेवा भाव को अंगीकार कर जिम्मेवार नागरिक बनने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement