Advertisement
छापेमारी में 41 बोरा अनाज बरामद
भेल्दी (सारण) : सदर एसडीओ कयूम अंसारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला के नेतृत्व में पुलिस ने गंगोई गांव में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए रखे 41 बोरा गेहूं व चावल को शनिवार की रात जब्त कर लिया. जब्त अनाज परसा प्रखंड के शंकरडीह की जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चंदेश्वर राय […]
भेल्दी (सारण) : सदर एसडीओ कयूम अंसारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला के नेतृत्व में पुलिस ने गंगोई गांव में छापेमारी कर कालाबाजारी के लिए रखे 41 बोरा गेहूं व चावल को शनिवार की रात जब्त कर लिया. जब्त अनाज परसा प्रखंड के शंकरडीह की जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चंदेश्वर राय का बताया जाता है, जिसे गंगोई गांव के विजय सिंह के दालान और फटकन राय के घर में कालाबाजारी के लिए छिपा कर रखा गया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अंचल पदाधिकारी अवधेश कुमार नेपाली की मौजूदगी में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस के आने की भनक लग जाने से कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त विजय सिंह और फटकन राय भाग निकले. जब्त अनाज में 20 बोरा गेहूं तथा 21 बोरा चावल शामिल है. छापेमारी दल में अनि गोपाल प्रसाद, देवकुमार प्रसाद, सअनि विनोद कुमार राय तथा सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.
इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंचल पदाधिकारी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अनाज की कालाबाजारी करने के मामले में आरोपित शंकरडीह के डीलर चंदेश्वर राम, गंगोई गांव के विजय सिंह और फटकन राय को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
अंचल पदाधिकारी श्री नेपाली ने बताया कि गरीबों को सस्ते दर पर दिये जानेवाले गेहूं-चावल की कालाबाजारी डीलर द्वारा करने की ग्रामीणों ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि डीलरों द्वारा गेहूं-चावल की कालाबाजारी करनेवालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है.
उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.
लाइसेंस होगा रद्द : डीलर चंदेश्वर राम की जनवितरण प्रणाली की दुकान की लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई होगी. एसएफसी की गेहूं चावल को कालाबाजारी में बेचने के मामले मेंदोषी पाया गया है. इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.
अंचल पदाधिकारी ने बताया कि जविप्र का अनाज कालाबाजार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शंकरडीह के उपभोक्ताओं को दूसरे डीलर के यहां टैग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement