22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बावजूद धरना पर डटे रहे शिक्षक

छपरा (नगर) : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार को भी जिले में जारी रहा. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों के समक्ष धरना देकर विरोध जताया. इस क्रम में राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल के समक्ष मांझी, […]

छपरा (नगर) : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षकों का आंदोलन मंगलवार को भी जिले में जारी रहा. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्रों के समक्ष धरना देकर विरोध जताया.
इस क्रम में राजेंद्र कॉलेजिएट स्कूल के समक्ष मांझी, बनियापुर, सदर एवं रिविलगंज प्रखंड से आये पुरुष एवं महिला शिक्षक भूकंप के बावजूद धरना पर डटे रहे. वहीं राजपूत हाइस्कूल के समक्ष सोनपुर, परसा, छपरा नगर एवं दरियापुर, बी सेमिनरी स्कूल के समक्ष जलालपुर, एकमा, मशरक एवं मढ़ौरा तथा सारण एकेडमी मूल्यांकन केंद्र के समक्ष गड़खा, अमनौर, तरैया एवं दिघवारा प्रखंड के शिक्षकों ने धरना दिया.
संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश ने चारों मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य बाधित रहने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, जिला उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह यादव ने कहा कि सरकार की मंशा शिक्षकों के प्रति अच्छी नहीं है.
उधर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रारंभिक शिक्षकों ने लगातार 34 वें दिन भी शिक्षकों स्कूलों में पठन-पाठन ठप कर स्कूल व डीपीओ स्थापना एवं एसएसए कार्यालय में तालाबंदी जारी रखा. हालांकि भूकंप के कारण धरना स्थल पर शिक्षकों में थोड़ी देर के लिये अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बावजूद शिक्षक धरना पर डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें