Advertisement
जेपी विश्वविद्यालय में दूसरे दिन भी रही तालाबंदी
छपरा (नगर) : वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर जेपी विवि कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विवि कर्मियों की तालाबंदी व काम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में विवि कर्मी मंगलवार को भी कार्य का बहिष्कार कर प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर धरना […]
छपरा (नगर) : वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर जेपी विवि कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विवि कर्मियों की तालाबंदी व काम बंद हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में विवि कर्मी मंगलवार को भी कार्य का बहिष्कार कर प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर धरना पर बैठे रहे.
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विवि प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे महीना काम करने के बाद हर माह वेतन के लिए गुहार लगानी पड़ती है. इस दौरान कर्मियों ने विवि के स्थानांतरित कर्मियों को वापस बुलाने, नियमित रूप से वेतन भुगतान करने, प्रोन्नति एवं अनुकंपा समिति की बैठक बुलाने, आकस्मिक अजिर्तावकाश, महंगाई भत्ता, वेतन वृद्धि आदि का लाभ देने, भविष्य निधि का खाता खोलने, चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को वरदी देने, सफाई कर्मियों को सरकारी दर पर भुगतान करने, दूरस्थ शिक्षा कर्मियों को भुगतान करने आदि की मांग की.
धरना में मो. सरफुद्दीन, उमेश कुमार सिंह, मनोज कुमार पांडेय, मो. उस्मान अंसारी, सुधीर कुमार पटेल, अभय कुमार, सुनील कुमार, एस क्यूम आइ रिजवी, रेयाजुद्दीन अंसारी, विद्याभूषण श्रीवास्तव, सत्येंद्र प्रसाद, विजय कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement