24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

बनियापुर : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रामकोला में लचर शैक्षणिक व्यवस्था से नाराज छात्र–छात्राओं के अभिभावक व ग्रामीणों ने विद्यालय में हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षकों में से एक मात्र उपस्थित शिक्षक को विद्यालय से बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और दिन भर प्रदर्शन करते […]

बनियापुर : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रामकोला में लचर शैक्षणिक व्यवस्था से नाराज छात्रछात्राओं के अभिभावक ग्रामीणों ने विद्यालय में हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए विद्यालय में कार्यरत तीन शिक्षकों में से एक मात्र उपस्थित शिक्षक को विद्यालय से बाहर निकाल कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और दिन भर प्रदर्शन करते रहे. इससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल रहा.

वहीं, पूरे दिन पठनपाठन बाधित रहा. मामले की सूचना पर पहुंची बीइओ इंदु कुमारी ने जड़े ताले को खुलवाने का प्रयास किया. मगर, आक्रोशित ग्रामीण उनकी एक सुनी और उन्हें बैरंग वापस कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक कार्यरत शिक्षकों का स्थानांतरण कर नये शिक्षक का योगदान नहीं किया जायेगा, तब तक विद्यालय में तालाबंदी जारी रहेगी. पठनपाठन भी बाधित रहेगा.

आक्रोशित ग्रामीणों में अर्जुन सिंह, हंसनाथ सिंह, केदार सिंह, रवींद्र सिंह, शंभु सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप था कि एचएम बिना छुट्टी लिये विद्यालय से लगातार गायब रहती हैं और पूरे माह में एक या दो बार आकर पूरे माह की उपस्थिति बना लेती हैं. हद तो तब हो गयी, जब 15 अगस्त को झंडोत्तोलन के दिन भी एचएम बिना अवकाश लिये विद्यालय से गायब रहीं. पोशाक राशि, छात्रवृत्ति सहित कई योजनाओं की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद एचएम की उदासीनता के चलते छात्रछात्राएं योजनाओं से वंचित हैं. विद्यालय में मात्र एक शिक्षक आते हैं, जिनके जिम्मे वर्ग एक से पांच तक के संचालन की जिम्मेवारी होती है और पठनपाठन का मात्र कोरम पूरा किया जाता है. विकास राशि उपलब्ध रहने के बावजूद विद्यालय के बेंच कुरसी जजर्र है.

भवन निर्माण की राशि के उठाव के बावजूद अब तक भवन निर्माण का कार्य अधूरा है. विगत दो वर्षो से बगैर एमडीएम बनाये पूरी राशि का उठाव किया जाता रहा है. माता समिति के गठन के बावजूद खाते का संचालन सहायक शिक्षक के माध्यम से किया जाता है. ग्रामीणों ने अविलंब जांच कर कार्रवाई की मांग की है. जांच कार्रवाई होने तक ग्रामीण तालाबंदी पर अड़े हुए थे.

ग्रामीणों की शिकायत थी कि उपरोक्त शिकायत के संदर्भ में दर्जनों बार बीइओ सहित वरीय विभागीय पदाधिकारी से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा. इस संबंध में विद्यालय की एचएम रीना कुमारी ने बताया कि आरोप बेबुनियाद एवं राजनीति से प्रेरित है. बीइओ इंदु कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच एवं कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें