Advertisement
नकल पर नकेल की प्रशासनिक तैयारी
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट, मैट्रिक, वस्तानियां, फोकानियां समेत किसी भी परीक्षा में चोरी के भरोसे डिग्री पाने की उम्मीद पाने वालों के मंसूबे पर पानी फेरने की तैयारी जिला प्रशासन कर चुका है. सारण के डीएम दीपक आनंद खुद के अलावा सभी पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरतने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जिससे […]
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट, मैट्रिक, वस्तानियां, फोकानियां समेत किसी भी परीक्षा में चोरी के भरोसे डिग्री पाने की उम्मीद पाने वालों के मंसूबे पर पानी फेरने की तैयारी जिला प्रशासन कर चुका है. सारण के डीएम दीपक आनंद खुद के अलावा सभी पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरतने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
जिससे कदाचार करने वालों के खिलाफ लगातार निष्कासन, हिरासत में लेने, मोबाइल आदि कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान के साक्ष्य के रूप में जब्त करने से भी नहीं हिचक रहे. जिसका अनुकूल असर कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के प्रशासनिक प्रयास पर दिख रहा है.
वस्तानियां की परीक्षा पर भी डीएम की नजर: डीएम दीपक आनंद रविवार के अंत में समाचार पत्रों में कुव्यवस्था व भारी कदाचार के बीच हो रही वस्तानियां की परीक्षा को लेकर काफी गंभीर दिखे. उन्होंने डीइओ शिवेंद्र कुमार शर्मा को निर्देश देकर छपरा, रिविलगंज, मशरक में बनाये गये सभी चार केंद्रों पर चलने वाली इस परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजन के लिए सख्त निर्देश दिये. वहीं इन केंद्रों पर खुद भी पहुंच कर जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई परीक्षा कदाचार के बीच संपन्न नहीं होगी. ऐसी मंशा पालने वालों को परीक्षा छोड़ देना ही बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement