गड़खा : विद्यालय में लगे चापाकल की निगरानी करने जा रहे चौकीदार मुंशी मांझी को ट्रैक्टर ने रौंद डाला. इससे चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वे जलालबसंत गांव के धनंजय के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो ड्यूटी करने बंगारी गांव के विद्यालय में जा रहे थे.
रास्ते में एक परिचित मिलने पर बाइक से उतर कर सड़क किनारे बातचीत करने लगा. तभी मिट्टी से लदा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से चौकीदार के शरीर पर चढ़ गया. भतीजे धनंजय द्वारा आवाज लगाने के बाद कुछ लोग इकट्ठे हुए और घायल चौकीदार मुंशी मांझी को संभालने की कोशिश की. लेकिन चौकीदार ने भतीजे की गोद में घटनास्थल पर दम तोड़ दिया. चालक ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया.
ट्रैक्टर नारायणपुर गांव का बताया जाता है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गयी. मृतक की पत्नी धनवंती देवी, इकलौता पुत्र पृथ्वी मांझी समेत अन्य परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है. बताते चले कि पिछले महीनों इसी परिवार के एक युवक मिथिलेश मांझी की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी थी. युवक दूसरे गांव से मजदूरी कर वापस आ रहा था.
तभी बसंत गांव के समीप धारा प्रवाहित टूट बिजली के तार की चपेट में आ गया था. इससे उसकी भी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. परिवार और मोहल्लेवाले अभी इस घटना से उबरे भी नहीं थे कि चौकीदार मुंशी मांझी की मौत से मानो उनके घर पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. चौकीदार मुंशी मांझी की मौत पर थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला, दारोगा अमित पांडेय, मनोज कुमार, युगल किशोर यादव, शैलेंद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया.