Advertisement
नकल पर नकेल कसने में मिली सफलता
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रशासन नकल पर लगाम लगाने में काफी सफल दिखा. डीएम के द्वारा खुद केंद्रों पर निरीक्षण व विभिन्न केंद्रों पर वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों की तैनात व सघन दौरे के कारण गुरुवार को भाषा साहित्य विषय में परीक्षार्थियों एक नहीं चली. परीक्षार्थियों को किसी […]
छपरा (सदर) : इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन भी प्रशासन नकल पर लगाम लगाने में काफी सफल दिखा. डीएम के द्वारा खुद केंद्रों पर निरीक्षण व विभिन्न केंद्रों पर वरीय उपसमाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों की तैनात व सघन दौरे के कारण गुरुवार को भाषा साहित्य विषय में परीक्षार्थियों एक नहीं चली. परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में नकल नहीं करने देने के प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में केंद्राधीक्षक व वीक्षक व्यस्त दिखे.
कई केंद्रों पर बाहर से नकल कराने के प्रयासरत कदाचार समर्थकों की भी एक नहीं चली. केंद्रों पर स्थायी मजिस्ट्रेट, महिला पदाधिकारियों, महिला जवान, स्काउट गाइड व एनसीसी के छात्रों द्वारा मोरचा संभाले जाने के कारण लगातार नकल की उम्मीद लगाये परीक्षार्थियों को निराशा हाथ लग रही है.
कई सेंटरों पर सुनियोजित तरीके से चल रही नकल : डीएम दीपक आनंद के लगातार सख्त रुख के कारण शहर के मुख्य मार्गो पर अवस्थित अधिकतर केंद्रों पर नकल पर लगाम लगी है. परंतु, अब भी कुछ वैसे केंद्र जहां वरीय पदाधिकारी आसानी से पहुंच नहीं पा रहे हैं, वैसे केंद्रों पर कुछ केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों के साथ-साथ शिक्षा माफियाओं की साठ-गांठ से सुनियोजित तरीके से नकल चल रही है. जिले के 64 केंद्रों पर गुरुवार को प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या काफी दिखी. हालांकि द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम थी. केंद्रों पर परीक्षार्थी नकल की उम्मीद में चिट-पुरजे व मोबाइल आदि सामान तो ले जाते हैं. परंतु, केंद्रों पर सख्ती के कारण उनकी नहीं चल रही है.
लगातार पदाधिकारियों के केंद्रों पर दौरे से हड़कंप : डीएम दीपक आनंद के अलावा एसडीओ क्यूम अंसारी, एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह के अलावा नगरा सीओ तथा अन्य पदाधिकारी लगातार केंद्र पर पहुंच कर नकल पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत दिखे. इस दौरान कई केंद्रों पर एसडीओ क्यूम अंसारी, डीएसपी राजकुमार कर्ण तथा डीइओ शिवेंद्र कुमार शर्मा ने केंद्राधीक्षकों, वीक्षकों के अलावा केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों को भी नकल रोकने में सार्थक पहल करने व बाहर से नकल के प्रयासरत लोगों के मंसूबे को ध्वस्त करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement