छपरा (सदर) : राज्य निर्वाचन आयोग ने सारण जिला पर्षद के अध्यक्ष के रिक्त पद पर चुनाव की तिथि 13 अगस्त निर्धारित की है. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के लिए विगत आठ दिन से रिक्त हुए पद पर निर्वाचन की तिथि घोषित होने के बाद शीघ्र ही स्थल का चयन किया जायेगा.
मालूम हो कि अविश्वास प्रस्ताव में अध्यक्ष के पराजित होने के बाद उपाध्यक्ष को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आयोग से नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की थी. हालांकि अध्यक्ष का चुनाव समाहरणालय सभागार में होने की पूरी संभावना है.
मालूम हो कि सारण जिला पर्षद अध्यक्ष मेहनाज खातून के गत 22 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव में पराजित होने के बाद सारण जिला पर्षद के उपाध्यक्ष राजेंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी थी. इस बीच मंगलवार की देर संध्या आयोग से फैक्स मिला है. हालांकि 29 जुलाई के प्रभात खबर के अंक में 13 अगस्त तक अध्यक्ष पद पर चुनाव होने की संभावना व्यक्त की गयी थी.
मालूम हो कि अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर जिला पर्षद में कुल 10 अति पिछड़ी जाति के सदस्य जीत कर आये हैं. कुल जिला पार्षदों की संख्या 47 है. ऐसी स्थिति में तिथि घोषित होने के बाद एक बार फिर अध्यक्ष पद पर निर्वाचन को लेकर जिला पार्षदों का खेमा अपने–अपने चहेते जिला पार्षद को अध्यक्ष पद पर बैठाने की रणनीति पर जुट गया है.