छपरा (सारण) : एचआइवी-एड्स पीड़ित महिलाओं का प्रसव कराने की समुचित सुविधा सदर अस्पताल में है. उक्त बात उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने साथी केयर एंड सपोर्ट सेंटर की ओर से सदर अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कही.
Advertisement
एड्स पीड़िताओं का भी सदर अस्पताल में होगा प्रसव
छपरा (सारण) : एचआइवी-एड्स पीड़ित महिलाओं का प्रसव कराने की समुचित सुविधा सदर अस्पताल में है. उक्त बात उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने साथी केयर एंड सपोर्ट सेंटर की ओर से सदर अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कही. डॉ सिंह ने कहा कि एचआइवी एड्सपीड़ितों के प्रति समाज में जो भेदभाव व छूआ-छूत […]
डॉ सिंह ने कहा कि एचआइवी एड्सपीड़ितों के प्रति समाज में जो भेदभाव व छूआ-छूत की समस्या है, उसे दूर करने का हर संभव प्रयास अस्पताल प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एआरटी केंद्र के लिए आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं. चिकित्सक के रिक्त पद को शीघ्र भरा जा रहा है. एआरटी में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है.
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचआइवी एड्स मरीजों के परिजनों की भी एचआइवी जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि एआरटी, एसटीडी क्लिनिक, एड्स नियंत्रण समिति के स्वैच्छिक परामर्श केंद्र पूर्ण रूप से कार्य कर रहा है. उन्होंने सभी संगठनों के बीच बेहतर समन्वयक स्थापित करने की दिशा में उठाये गये कदमों की विस्तार से चर्चा की.
इस अवसर पर डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, जिला कार्यक्रम समन्वयक जैनेंद्र कुमार, मनोहर मानव, पूनम कुमारी, उर्मिला कुमारी, शोभा सिंह, मनींद्र मांझी आदि ने भाग लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को एचआइवी पर काम करनेवाली एआरटीसी, सीएससी, आइसीटीसी, पीसीटीसीटी की समन्वय समिति की बैठक होगी. एचआइवी-एड्स के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement