23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में सड़ रहा धान, नये साल की खरीद का आया समय

छपरा (सारण) : पिछले साल का धान गोदाम में सड़ रहा है और प्रशासन द्वारा नया धान क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले के मांझी प्रखंड के गोदाम में करीब 208 क्विंटल धान पिछले साल से ही पड़ा हुआ है. जो सड़ने के कगार पर है. इसके प्रति प्रशासनिक अधिकारी भी […]

छपरा (सारण) : पिछले साल का धान गोदाम में सड़ रहा है और प्रशासन द्वारा नया धान क्रय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिले के मांझी प्रखंड के गोदाम में करीब 208 क्विंटल धान पिछले साल से ही पड़ा हुआ है. जो सड़ने के कगार पर है. इसके प्रति प्रशासनिक अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं. हालांकि नया धान क्रय करने का समय शुरू हो गया है.

* आदेशों की हो रही है अवहेलना
स्थानांतरित नाजिर अजय कुमार सिंह को प्रभार देने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा बीडीओ के माध्यम से कई बार पत्र भेजा गया है. लेकिन, स्थानांतरित नाजिर द्वारा गोदाम का प्रभार अबतक नहीं दिया गया है. धान क्रय के लिए अंचल पदाधिकारी डॉ. पूनम सिन्हा को इनफोर्समेंट ऑफिसर बनाया गया है. उनके द्वारा भी इस मामले में कोई अभिरुचि नहीं ली जा रही है. जिससे लाखों रुपये के धान की क्षति होने की आशंका है. बताया जाता है कि अंचल नाजिर अजय सिंह गोदाम के लेखापाल के रूप में प्रतिनियुक्त थे. जिनका स्थानांतरण जलालपुर अंचल में हो गया है.
* क्या है मामला
मांझी प्रखंड में पिछले वर्ष पैक्सों तथा धान क्रय केंद्रों के माध्यम से 12 हजार 856 क्विंटल धान का क्रय हुआ. जिसमें से 208 क्विंटल धान को छोड़ कर शेष धान को मिल में कुटाई के लिए भेज दिया गया है. इसी बीच नाजिर का स्थानांतरण हो गया और नये नाजिर को प्रभार नहीं दिये जाने के कारण गोदाम में धान की बोरियां पड़ी रह गयीं. गोदाम की चाबी भी नाजिर लेते चले गये. जिससे गोदाम खोल कर धान का देखभाल भी नहीं हो रहा है. गोदाम में एक वर्ष से बंद पड़े धान के सड़ जाने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें