सोनपुर : थाना क्षेत्र के सवाइच गांव में शनिवार को एक नेटवर्किंग गिरोह की महिला को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इस संबंध में सवाइच निवासी सुनैना देवी द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में सुनैना ने कहा है कि महिला मेरे घर पर आयी और अपना नाम रानी कुमारी बतलाते हुए कहीं कि मैं प्रयाग इंफोटेक नेटवर्क लिमिटेड में कार्य करती हूं. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के एजेंट हूं. आप लोग फॉर्म भरीये, 200 रुपये फार्म भरने में लगेंगे. बच्ची की शादी में आपको 20 हजार रुपये मिलेंगे. दो महिलाएं फॉर्म भरी, जिसका रसीद 20 रुपये का मिला. इस पर हमलोगों को शक हुआ, तो अपने वार्ड पार्षद शैलेंद्र कुमार को सूचित किया.
सीडीपीओ से भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. सीडीपीओ ने ऐसे किसी भी योजना से इनकार किया. तब हमलोग को शक हुआ यह महिला ठग गिरोह की सदस्य हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार जिला के जंदाहा थाना क्षेत्र के वदेवलिया निवासी रानी कुमारी से उक्त नेटवर्किंग का आई कार्ड, फॉर्म, रजिस्टर आदि मिला है. महिलाओं को जेल भेज दिया गया.