22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल व जेल का किया औचक निरीक्षण

* शून्यकाल समिति के संयोजक व सदस्यों ने किया दौराछपरा (सारण) : बिहार विधानसभा की शून्यकाल समिति अध्ययन दल (द्वितीय) के संयोजक व तरैया विधायक जनक सिंह ने शुक्रवार को जिला परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विधानसभा में सत्र के दौरान विधायकों द्वारा लाये गये सवालों के आलोक के आलोक में अधिकारियों […]

* शून्यकाल समिति के संयोजक व सदस्यों ने किया दौरा
छपरा (सारण) : बिहार विधानसभा की शून्यकाल समिति अध्ययन दल (द्वितीय) के संयोजक व तरैया विधायक जनक सिंह ने शुक्रवार को जिला परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विधानसभा में सत्र के दौरान विधायकों द्वारा लाये गये सवालों के आलोक के आलोक में अधिकारियों से विस्तृत प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया.

तीन दिवसीय दौरे पर आयी समिति के सदस्यों में लौकहा के विधायक सतीश कुमार साह, गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह, नौतन (चंपारण) के विधायक मनोरमा प्रसाद भी शामिल हैं.

समिति के सदस्यों ने 28 विभागों के अधिकारियों से 69 सवालों को लेकर विचार-विमर्श किया और विस्तृत प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. इसके लिए सभी अधिकारियों को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे का समय दिया. बैठक में आपदा प्रबंधन, नगर विकास, पंचायती राज, कारागार, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, ग्रामीण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, विद्युत, पर्यटन, लघु जल संसाधन, समाज कल्याण, कृषि, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, भवन निर्माण विभाग के सवालों पर चर्चा हुई.

इसमें मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त रमण कुमार, सिविल सजर्न डॉ विनय कुमार यादव, एसडीओ क्यूम अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ डीएन मलिक, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार सिंह समेत अन्य ने भाग लिया.

* दिये गये आवश्यक निर्देश
विधानसभा की समिति के सदस्यों ने मंडल कारा तथा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. टीम ने मंडल कारा में कैदियों के भोजन, शौचालय, पेयजल तथा उपचार की सुविधाओं के बारे में उनसे पूछताछ की.

सदर अस्पताल में सफाई, दवा, कर्मचारियों की उपलब्धता, पैथोलॉजिकल जांच, एक्सरे, अल्ट्रा साउंड की सुविधाओं की जांच की. दल के संयोजक जनक सिंह ने बताया कि जनहित में समिति की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. सरकारी प्रावधानों तथा दिशा-निर्देश के अनुरूप अधिकारियों को कार्य करने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों से विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद विधानसभा में रिपोर्ट पेश की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें