छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर अर्ध निर्मित पुल से बाइक के गिर जाने से उस पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के यदुनंदन कॉलेज के समीप गुरुवार की रात्रि फोरलेन सड़क पर हुई. मृतकों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर चकियां निवासी रामप्रवेश पांडेय के 25 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार, पटना के मनेर थाना क्षेत्र के नरहना निवासी शशिकांत शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र राहुल शर्मा व अकिलपुर थाना क्षेत्र के नकटा दियर निवासी सुरेश राय के 26 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी है.
बाइक पर सवार सभी युवक दिघवारा से शीतलपुर की ओर पल्सर 180 से गुरुवार की देर रात जा रहे थे. इसी बीच साइड लेने के क्रम में पुल की बगल में अवस्थित लगभग 30 से 40 फुट नीचे गड्ढे में बाइक सहित जा गिरे. उसमें पानी भरा था. इस घटना में सभी युवकों को गंभीर चोटें आयीं एवं मौके पर ही तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह पुल के नीचे पानी में पड़े तीनों के शव सहित बाइक पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी, तो उनलोगों ने दिघवारा पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही दिघवारा थानाध्यक्ष विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह, कामता प्रसाद, एएसआइ राधेश्याम सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों व पुलिस की घंटों मशक्कत के बाद पानी में पड़े तीनों शवों व बाइक को बाहर निकाला गया. घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. दिन के तीसरे पहर दिघवारा पुलिस ने तीनों शवों को दरियापुर पुलिस को सौंप दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया है.