23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल तीसरे दिन भी रही जारी

छपरा : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अंचल के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा, जिससे प्रारंभिक स्कूलों का पठन पाठन ठप रहा. स्कूलों में कार्य बहिष्कार के बाद सभी नियोजित शिक्षक नियोजित शिक्षक बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन भी पूरी एकजुटता से डटे रहे […]

छपरा : समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर अंचल के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा, जिससे प्रारंभिक स्कूलों का पठन पाठन ठप रहा. स्कूलों में कार्य बहिष्कार के बाद सभी नियोजित शिक्षक नियोजित शिक्षक बुधवार को हड़ताल के तीसरे दिन भी पूरी एकजुटता से डटे रहे और बीआरसी पर आयोजित कार्यक्रम में अपने रोष का इजहार किया. दिघवारा संवाददाता के अनुसार हड़ताल के तीसरे दिन बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाओं ने धरना में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षिका आरती कुमारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों की मांग सुनने की जगह दमनात्मक नीतियों का सहारा ले रही है जिससे शिक्षक डरने वाले नहीं है. वहीं शिक्षिका अनमोल कुमारी ने कहा कि नियोजित शिक्षक अपने भविष्य को लेकर उधेड़बुन में है और इसी की परिणति है कि वे लोग अपने अधिकारों के लिए हड़ताल में शामिल हुए हैं.
शिक्षिका आरती ने कहा कि सेवा शर्त लागू नहीं होने से विवश होकर महिला शिक्षिकाओं को शादी के बाद नौकरी छोड़नी पड़ रही है. कार्यक्रम को बाद में संतोष कुमार सिंह,अनिल यादव रामानंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, बलिराम मांझी व सुभाष गुप्ता आदि ने संबोधित किया और सबों ने हड़ताल में एकजुटता से शामिल रहने का संकल्प भी दुहराया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक प्रखंड संसाधन केंद्र के समीप स्थित शिवमंदिर परिसर में एकत्रित हो कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, मनोज प्रसाद,उत्तम कुमार, सुनील राय, अंबेडकर राम, कृष्णमोहन सोनी, भोला प्रसाद, राजू कुमार प्रसाद, छोटेलाल महतो आदि मौजूद थे.
एकमा संवाददाता के अनुसार बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियमित शिक्षकों के समान, समान काम के लिए समान वेतन, सेवा शर्त, राज्य कर्मी का दर्जा आदि मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल सरकार व प्रशासन की सख्त रुख अख्तियार करने के बावजूद तीसरे दिन बुधवार को भी एकमा प्रखंड क्षेत्र में जारी रही.
इस दौरान इन नियोजित शिक्षकों ने एकमा बीआरसी परिसर में सभा आयोजित कर प्रदेश की नीतीश सरकार के विरुद्ध अपना रोषपूर्ण नारेबाजी व प्रदर्शन किया.
इस मौके पर समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, सचिव सुमन प्रसाद कुशवाहा, संयोजक जयप्रकाश तिवारी, नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव, निर्भय सिंह, पप्पू यादव, रितेश प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, दिग्विजय गुप्ता, छविनाथ मांझी, ओमप्रकाश यादव, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, रविरंजन, समरेश, उमेश सिंह, नसीम अंसारी, उमेश साह, कुमार, संजय यादव, अमरेंद्र सिंह, भीम रजक, धीरेंद्र कुमार, ब्रजेश उपाध्याय, शशि प्रकाश तिवारी, सुरेश सिंह, गिरधारी रस्तोगी, आदि प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों का मुआयना व नियोजित शिक्षकों से मुलाकात करने के बाद एकमा नगर पंचायत बाजार में पहुंचने के बाद कही.
मांगाें के समर्थन में बीआरसी भवन के बाहर की नारेबाजी
इसुआपुर. प्रखंड के सभी विद्यालयों में ताला बंदी रहा. सभी शिक्षक समान काम समान वेतन के मांग के समर्थन में बीआरसी भवन के बाहर बैठकर हड़ताल का समर्थन किया. शिक्षकों के मांगों के समर्थन में स्थानीय विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने भी सभा को संबोधित किया.
धरना में प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय,अध्यक्ष सुरेंद्र राम, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, उषा कुमारी, उमेश रजक, मनोज कुमार राय, ओमप्रकाश गुप्ता, रंजू कुमारी , एहसान अंसारी, विजय कुमार मांझी, उपेंद्र साह, रणजीत कुमार रजक, राकेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, कुदुस अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें