इसुआपुर : इसुआपुर बाजार पर परिजनों के साथ रह रही अंजू देवी पर परिजनों ने ही जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि वह भागकर थाने पहुंची और अपनी रक्षा की गुहार लगायी. इस संबंध में पीड़िता द्वारा इसुआपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया है कि नौ माह पूर्व उसकी शादी मशरक थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव के महेश्वर सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह के साथ हुई थी.
बहू पर किया जानलेवा हमला थाने में भागकर बचायी जान
इसुआपुर : इसुआपुर बाजार पर परिजनों के साथ रह रही अंजू देवी पर परिजनों ने ही जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि वह भागकर थाने पहुंची और अपनी रक्षा की गुहार लगायी. इस संबंध में पीड़िता द्वारा इसुआपुर थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया है कि नौ माह पूर्व उसकी शादी मशरक […]
लेकिन शादी के बाद से ही पति, ससुर, सास रामावती देवी तथा भसुर प्रकाश कुमार सिंह द्वारा दहेज में एक स्कॉर्पियो तथा आठ लाख रुपये की मांग की जाने लगी. जिसे अंजू ने अपने पिताजी से कहा.
लेकिन उन्होंने देने में असमर्थता जतायी. जिसके बाद से ससुराल वालों द्वारा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. दो दिन पूर्व भी ससुर व भसुर द्वारा उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं सास पेट्रोल व माचिस लेकर उसे जलाने दौड़ी. जिसके बाद वह थाने में भागकर अपनी जान बचायी. पति दिल्ली में रहते हैं जो फोन पर उससे कोई रिश्ता नहीं रखने की बात कह घर से निकल जाने की धमकी देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement