छपरा : ठंड का असर अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है, लेकिन अभी भी सुबह और शाम में तापमान में गिरावट होने से लोगों को परेशानी हो रही है. सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन के 1:00 बजे तक लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए. इस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह में सर्द हवाएं व गलन से लोगों को अपने दैनिक कार्यों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है. वहीं शाम में तापमान में गिरावट होने के कारण लोग असहज महसूस कर रहे हैं.
Advertisement
ठंड बढ़ने से घर से निकलना हुआ मुश्किल
छपरा : ठंड का असर अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है, लेकिन अभी भी सुबह और शाम में तापमान में गिरावट होने से लोगों को परेशानी हो रही है. सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन के 1:00 बजे तक लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए. इस कारण काफी परेशानी […]
दिन में हल्की धूप से लोगों को थोड़ी बहुत राहत भी मिल जा रही है. सोमवार को दिन में करीब 1:30 बजे धूप खिल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली. शहर के बाजारों में भी चहल-पहल नजर आयी. दिन भर रुक-रुक कर चल रही सर्द हवाएं अभी भी लोगों को मुश्किल में डाल रही हैं. लोग सुबह व शाम के समय घर से निकलने में परहेज कर रहे हैं.
स्कूल खुल जाने से छोटे बच्चों को सुबह के समय ठंड के बीच घर से निकलना पड़ रहा है. स्कूल की छुट्टी के बाद घर आते ही बच्चे छतों पर धूप सेंकते नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है कि सर्द हवाओं और गलन का असर अभी भी जारी रहेगा. बसंत पंचमी के बाद ही मौसम सामान्य होने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं चिकित्सकों ने भी इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है. छोटे बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने सीजनल बीमारियां होने पर तुरंत ही चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही है.
सर्द हवाएं अभी भी कर रही परेशान
सुबह में आसमान में छाये रहे बादल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement