36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय परिसर में अनधिकृत वाहनों का लग रहा है जमावड़ा

छपरा (सदर) : प्रशासनिक उदासीनता के कारण समाहरणालय परिसर अनाधिकृत वाहन स्टैंड के रूप में तब्दील हो गया है. समाहरणालय परिसर के डीएम और एसपी कार्यालय के सामने कर्मचारियों व समाहरणालय में आने वाले आम लोगों के लिए स्टैंड प्रशासन ने बनवाया है. परंतु, उसके 10 गुणे से ज्यादा बाहरी लोग अपने दोपहिया व चारपहिया […]

छपरा (सदर) : प्रशासनिक उदासीनता के कारण समाहरणालय परिसर अनाधिकृत वाहन स्टैंड के रूप में तब्दील हो गया है. समाहरणालय परिसर के डीएम और एसपी कार्यालय के सामने कर्मचारियों व समाहरणालय में आने वाले आम लोगों के लिए स्टैंड प्रशासन ने बनवाया है.

परंतु, उसके 10 गुणे से ज्यादा बाहरी लोग अपने दोपहिया व चारपहिया वाहनों को एसपी कार्यालय के दक्षिण रजिस्ट्री कार्यालय के पश्चिम, पूरब, समाहरणालय के मुख्य भवन के पूरब व पंचायत कार्यालय के पश्चिम खाली जमीन वाणिज्यकर विभाग कार्यालय परिसर, जिला कोषागार कार्यालय के दक्षिण व उत्तर दोनों तरफ हजारों की संख्या में अनाधिकृत रूप से वाहन खड़े हो रहे है.
सिविल कोर्ट परिसर में कई बार बम विस्फोट या आपराधिक घटनाओं के बाद न्यायालय और प्रशासन की सहमति के बाद परिसर में वैसे ही व्यक्तियों के वाहन आते है, जिन्हें सिविल कोर्ट में काम होता है. वहां पर प्रशासन ने ही सभी चार गेटों पर पूरे कार्यालय अवधि में पुलिस कर्मियों की टीम तैनात की है.
परंतु, समाहरणालय परिसर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों के गाड़ियों से ज्यादा वैसे लोग अपने वाहन खड़े कर दे रहे है. जो शहर में किसी दूसरे काम से भी आये हुए है. ऐसी स्थिति में समाहरणालय के कर्मियों व पदाधिकारियों को भारी परेशानी होती है.
कुछ पदाधिकारियों व कर्मियों की माने तो एक तो, नियम के विरुद्ध वाहन लगाने से जहां समाहरणालय के कई कार्यालयों के पदाधिकारियों व कर्मियों को आवागमन में परेशानी होती है. कभी स्थिति तो यह होती है कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को अपना वाहन भी समाहरणालय परिसर के दक्षिण गेट की तरफ से पार करना मुश्किल हो जाता है.
वहीं कुछ असामाजिक तत्वों के भी वाहन लगाये जाने के कारण कभी भी बम विस्फोट या अन्य आपराधिक घटनाएं हो सकती है. कर्मियों की माने तो परिसर के कभी कर्मी तो कभी आमजनों के दोपहिया वाहन भी चोरी होने की घटनाएं थाने में दर्ज होती रही है, जिससे अप्रिय घटना को ले कर्मियों में भय है.
क्या कहते हैं डीएम
समाहरणालय परिसर में मनमाने ढंग से लाकर वाहन खड़ा करने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहनों की जांच कराकर हटवाने के अलावा नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी व सदर एसडीओ आदि के माध्यम से अभियान चलाया जायेगा.
सुब्रत कुमार सेन, डीएम, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें