छपरा : ठंड व कनकनी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड से दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ रहा. शहर के बाजारों से कार्यालयों तक में ठंड के कारण चहल-पहल कम हो गयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक चला गया.
Advertisement
ठंड से थम गयी शहर की रफ्तार
छपरा : ठंड व कनकनी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड से दिनचर्या पर प्रतिकूल असर पड़ रहा. शहर के बाजारों से कार्यालयों तक में ठंड के कारण चहल-पहल कम हो गयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा. जबकि न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक चला गया. वाहनों के परिचालन […]
वाहनों के परिचालन से लेकर बाजारों के कारोबार तक पर इस ठंड का असर दिख रहा है. हालांकि जिला प्रशासन वर्ग एक से लेकर पांच तक की कक्षाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया है. उसके बाद भी छठी कक्षा से ऊपर के छात्रों को ठंड के बीच ही स्कूल जाना पड़ रहा है.
सिर्फ छात्रों को ही नहीं बल्कि शिक्षकों व कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को भी ठंड के बीच आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शहर की रफ्तार पूरी तरह थम गयी है. हमने शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच शहर के कुछ पब्लिक प्लेस व बाजारों का जायजा लिया. जहां पूरी तरह से ठंड का असर देखने को मिला.
बाजारों में भी देर से खुली दुकानें : दिन करीब 11.30 से 12 बजे के बीच हम शहर के हथुआ मार्केट व साहेबगंज इलाके में पहुंचे. हथुआ मार्केट में लगभग 400 दुकानें हैं. 12 बजे तक महज 50 से 60 दुकानें ही खुली थी. इन दुकानों में ग्राहक नदारद थे. स्थानीय दुकानदार अभिषेक कुमार ने बताया कि ठंड की वजह से ग्राहक बहुत कम संख्या में आ रहे हैं.
कारोबार पर काफी असर पड़ा है. वहीं साहेबगंज इलाके में भी कई दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में दुकान खोले बैठे नजर आये. हालांकि ठंड के कारण ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ गयी है. शहर में सड़क किनारे लगने वाले ऊनी कपड़ों की दुकानों में काफी भीड़ हो रही है. सेल लगाकर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा ऊलेन कपड़ों की बिक्री की जा रही है.
सुबह नौ बजे : कचहरी स्टेशन रहा सुनसान
सुबह करीब नौ बजे कचहरी स्टेशन पर मुश्किल से 10-15 यात्री बैठे थे. यहां प्लेटफार्म व स्टेशन के बाहर सन्नाटा पसरा था. स्टेशन के बाहर चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा थी.
स्टेशन के बाहर दर्जनों रिक्शा चालक ठंड में ठिठुर रहे थे. यात्रियों की कमी से उनकी बोहनी तक नहीं हुई थी. रिक्शाचालक राधेश्याम ने बताया कि ठंड के कारण नियमित यात्रियों की भी कमी हो गयी है. वहीं अधिक ठंड होने से लोग पैदल ही चलना पसंद कर रहें है. जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है.
11 बजे जंक्शन पर पसरा था सन्नाटा
ठंड के कारण छपरा जंक्शन पर भी सन्नाटा पसरा रहा. सर्कुलेटिंग एरिया में कुछ यात्री ठंड में ठिठुरे बैठे हुए थे. वहीं स्टेशन के बाहर सड़क किनारें कुछ लोग अलाव जलाकर आग सेक रहे थे. अलाव जलता देख स्टेशन के बाहरी परिसर में खड़े कुछ लोग भी वहां आ गये.
छपरा से बलिया के बीच ट्रेन पकड़ने आये रंजीत भगत ने बताया कि ठंड के कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. उन्हें दोपहर 12 बजे तक बलिया पहुंचना है. वह सुबह साढ़े आठ बजे से ही स्टेशन पर आ गये हैं. लेकिन अभी तक उनकी ट्रेन नहीं पहुंची है.
बस स्टैंड में 10 बजे नहीं दिखे यात्री
आम तौर पर शहर का सरकारी बस स्टैंड हमेशा यात्रियों से गुलजार रहता है. शुक्रवार को पारा गिरने से वाहनों के परिचालन पर भी असर दिखा. बस स्टैंड से खुलने वाली यात्री बसें खाली नजर आयी.
कई डेली सर्विस की बसों को यात्रियों के अभाव में रद्द कर दिया गया था. पटना व आरा जाने वाली बसों में भी मुश्किल से 8-10 यात्री मौजूद थे. बस स्टैंड के शेड में कोई भी यात्री मौजूद नहीं दिखा. रमा देवी नाम की एक महिला बस स्टैंड के शेड के बाहर पटना जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी.
बस स्टैंड के कुछ निजी बस एजेंसी के कर्मचारियों ने बताया कि शाम के समय बस स्टैंड से बोकारो, रांची, धनबाद, टाटा, गिरिडीह, सिल्लीगुड़ी आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में विगत एक सप्ताह से कमी आयी है. कई यात्री तो सुबह में बुकिंग कराकर जाते है. लेकिन ठंड के कारण शाम में वह अपना बुकिंग रद्द कर देते हैं.
ठंड से अचेत भिखारी को सदर अस्पताल में भर्ती कर बचायी जान
डोरीगंज(छपरा). जिले में शीतलहर के साथ ठंड का प्रकोप खासतौर पर आश्रयविहीन भिक्षुकों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. दो दिन पूर्व घेघटा गांव के समीप से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जख्मी एक विक्षिप्त को भर्ती कराये जाने के बाद शुक्रवार की सुबह रौजा के समीप कुछ स्थानीय लोगों ने ठंड से बेहाल सड़क पड़े एक भिक्षुक को देखा.
जिसकी सूचना लोगों ने बुनियाद केंद्र की प्रबंधक बाला कुमारी को दी जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए केंद्र के द्वारा आउट रीच वर्कर भेज भिक्षुक को ठेले पर लाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसकी जान बचायी जा सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement