छपरा (सदर) : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार द्वितीय व तृतीय चरण में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद द्वितीय चरण के 65 पैक्सों में से अब 46 पैक्सों व तृतीय चरण के 73 पैक्सों में 66 पैक्सों में ही मतदान कराने की जरूरत होगी.
Advertisement
द्वितीय और तृतीय चरण में 20,7877 मतदाता डालेंगे वोट
छपरा (सदर) : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार द्वितीय व तृतीय चरण में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद द्वितीय चरण के 65 पैक्सों में से अब 46 पैक्सों व तृतीय चरण के 73 पैक्सों में 66 पैक्सों में ही मतदान कराने की जरूरत होगी. द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरक, पानापुर, गड़खा, रिविलगंज प्रखंड […]
द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरक, पानापुर, गड़खा, रिविलगंज प्रखंड के 46 पैक्सों के 129 बूथों पर 71 हजार 214 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें इसुआपुर में 9946, मशरक में 14354, पानापुर में 11370, गड़खा में 30858 व रिविलगंज में 4686 मतदाता 11 दिसंबर को पूर्वाह्न सात बजे से तीन बजे तक मतदान करेंगे. इस चरण में 65 पैक्सों में मतदान होना था.
परंतु, निर्विरोध निर्वाचन या कोरम के अभाव में 19 पैक्सों में चुनाव अब 175 के बदले 129 बूथों पर ही होगा. इसी प्रकार तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा, बनियापुर के 66 पैक्सों में 227 बूथों पर एक लाख 36 हजार 663 मतदाता 13 दिसंबर को मतदान करेंगे. पूर्व में जिले के सबसे बड़े चौथे चरण में 73 पैक्सों के 246 बूथों पर मतदान होना था.
परंतु, सोनपुर व परसा में सात पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन के कारण अब 66 पैक्सों में 246 के बदले 227 बूथों पर मतदान होगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ नेसार अहमद के अनुसार सोनपुर प्रखंड में 22108, दरियापुर में 51084, परसा में 20393 व बनियापुर में 43078 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement