जलालपुर/मांझी/रसूलपुर (एकमा)/नगरा. प्रखंड के 15 पैक्सों के लिये नामांकन की प्रक्रिया दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दूसरे दिन इस नामांकन में देवरिया, कुमाना,कोपा, अशोक नगर, मिश्रवलिया, रामपुर, नूरनगर, सवरी आदि पंचायत के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया. देवरिया पंचायत में अध्यक्ष पद के लिये पूर्व मुखिया धुपन सिंह के पुत्र पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. वहीं उक्त पद के लिये निर्वतमान मुखिया उमाशंकर भगत के छोटे पुत्र उपेंद्र कुमार ने पर्चा दाखिल किया.
Advertisement
पैक्स चुनाव के लिए नामांकन में आयी तेजी
जलालपुर/मांझी/रसूलपुर (एकमा)/नगरा. प्रखंड के 15 पैक्सों के लिये नामांकन की प्रक्रिया दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दूसरे दिन इस नामांकन में देवरिया, कुमाना,कोपा, अशोक नगर, मिश्रवलिया, रामपुर, नूरनगर, सवरी आदि पंचायत के उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया. देवरिया पंचायत में अध्यक्ष पद के लिये पूर्व मुखिया […]
वहीं सवरी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिये उदय कुमार सिंह, रमेश कुमार में अपना पर्चा भरा. रामपुर नूर नगर पैक्स के लिये निशा सिंह ने पर्चा दाखिल किया तो वहीं लोहा सिंह आदि ने अपनी-अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. मांझी संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर नामांकन के दूसरे दिन भी भाड़ी-भीड़ उमड़ी.
दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 44 एवं सदस्य के लिए 82 लोगों ने अपने-अपने समर्थकों के दल के साथ पहुंच कर नामांकन के पर्चे दाखिल किये. जिसमें प्रबंध कार्यकरणी समिति के सदस्य अनुसूचित जाति के पुरुष दस महिला पांच पिछड़ा वर्ग के पुरुष नव महिला छः अति पिछड़ा पुरुष दस महिला छः तथा सामान्य जाती के पुरूष चौबीस तथा महिला बारह लोगों ने नामांकन किया. जिनमें महिला व पुरुष शामिल हैं.
कौरुधौरु पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आशा देवी, मांझी पूर्वी से विजय सिंह, लेजुआर से मधु सिंह व सुधीर कुमार सिंह उर्फ तुलसी, अनिकेत सिंह, शीतलपुर से संजय यादव उर्फ सन्नी, गोबरही से दिलीप सिंह, डुमरी से जानकी रमन लोहिया, ताजपुर से मनीष कुमार सिंह, बलेसरा से केशव सिंह, संगीता देवी, चेंफुल से मनदेव, दाउदपुर से विद्या शंकर सिंह, विमला सिंह, दिलीप सिंह, नसीरा से धर्मनाथ सिंह, बरेजा से सुबास सिंह व चेफूल से संत सिंह आदि ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये.
एकमा में दो लोगों ने किया नामांकन :रसूलपुर (एकमा) संवाददाता के अनुसार प्रखंड के असहनी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को दो लोगों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिनमें असहनी पंचायत के पूर्व मुखिया कुसुम देवी व वर्तमान मुखिया बागेश्वर सिंह शामिल हैं. इसके पूर्व वर्तमान सरपंच सुशील कुमार सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
नगरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड पैक्स चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरे दिन 57 लोगों ने नामांकन किया. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए नौ और सदस्य पद के लिए 48 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा भरा.
प्रखंड कार्यालय परिसर में नामांकन काउंटर पर प्रत्याशियों की दूसरे दिन भी भीड़ देखी गयी.
वहीं विभिन्न पंचायतों से नौ लोगो ने अध्यक्ष पद व सदस्य पद के लिए 48 लोगो ने नामांकन पर्ची दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement