डोरीगंज(छपरा) : एनएच 19 पर वर्षो से धूल फांक रहे लोगो को अब धूल से निजात मिलेगी और जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. वर्षों से बंद एनएच के निर्माण कार्य की शुरूआत पुन: बुधवार को सदर प्रखंड स्थित अवधपुरा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित एक औपचारिक सभा के साथ शुरू हुआ.
Advertisement
19 वर्ष बाद एनएच का काम होगा शुरू, राहत
डोरीगंज(छपरा) : एनएच 19 पर वर्षो से धूल फांक रहे लोगो को अब धूल से निजात मिलेगी और जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. वर्षों से बंद एनएच के निर्माण कार्य की शुरूआत पुन: बुधवार को सदर प्रखंड स्थित अवधपुरा मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित एक औपचारिक सभा के साथ शुरू हुआ. कार्य आरंभ […]
कार्य आरंभ के दौरान अपने संबोधन में छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि विष्णुपुरा से डोरीगंज के बीच खस्ताहाल सड़क के कारण वर्षों से जूझ रहे लोगो की परेशानी की बात किसी से छुपी नहीं है. सांसद राजीव प्रताप रुडी के अथक प्रयास के बाद निर्माण कार्य फलीभूत होने जा रहा है. मौके पर अपने संबोधन में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस कार्य से सारण ही नहीं अन्य जिले के लोगों को भी काफी सहूलियत होगी.
डीएम ने बताया कि जब इस मार्ग को लेकर बात होती थी तो हर बार यह प्रयास मेरी तरफ से भी होता था कि कैसे इस रोड का निर्माण हो जो रुडी जी के प्रयास से सार्थक हुआ. सभा को संबोधित करते हुये गड़खा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने बताया कि बदहाल इस सड़क के कारण हम जनप्रतिनिधियों का जनता के बीच लगातार एक ही सवाल का सामना करना पड़ता था.
जो आज समाप्त हो गया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, रामदयाल शर्मा, भाजपा राज्य कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, विवेक सिंह, राजेश्वर चौधरी, धर्मेन्द्र साह, जदयू नेता बैजनाथ सिंह, रघुनाथ सिंह समेत जिला भाजपा के दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभा की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सत्येन्द्र सिह व संचालन डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement