डोरीगंज(छपरा) : पिछले महीने भर से भीषण जलजमाव से परेशान गांधी चौक बाइपास रोड के लोगों का गुस्सा एकाएक फूट पड़ा.सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और गांधी चौक स्मारक के समीप गरखा,मौना रोड व गांधी चौक से भिखारी चौक आदि जाने वाले मार्गों पर आगजनी के साथ ऑटो रिक्शा से मार्ग अवरुद्ध कर लोगों ने गांधी चौक को घंटों जाम रखा.
Advertisement
स्थानीय लोगों ने आगजनी कर गांधी चौक को किया जाम
डोरीगंज(छपरा) : पिछले महीने भर से भीषण जलजमाव से परेशान गांधी चौक बाइपास रोड के लोगों का गुस्सा एकाएक फूट पड़ा.सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये और गांधी चौक स्मारक के समीप गरखा,मौना रोड व गांधी चौक से भिखारी चौक आदि जाने वाले मार्गों पर आगजनी के साथ ऑटो रिक्शा से मार्ग […]
इस दौरान भिखारी चौक की तरफ शहर का पूर्वी क्षेत्र व गरखा स्टैंड की तरफ शहर का उतरी क्षेत्र व गांधी चौक से मौना चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर लोग घंटों जाम में फंसे रहे. जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाये जाने के प्रयास में लगातार जुटी रही.
बावजूद लोग पुलिस की एक सुनने को तैयार न थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि गांधी चौक से दक्षिण कटहरी बाग को जोड़ने वाला बाइपास रोड महीनो से बरसात व नाले के पानी में डूबा हुआ है. सड़क पर दो से तीन फुट पानी जमा है. ऊपर से नाले बंद है, जिसके कारण समस्या दिन ब दिन गंभीर होती जा रही है. पानी की सड़ांध के कारण लोगों का घरों में रहना भी अब मुश्किल हो गया है.
लोगों ने बताया कि छठ पर्व का समय है बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन के लोग फिर भी उदासीन बने हुए है, जिससे परेशान हमलोगों को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा. इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी, जिसके बाद लोगों को तुरंत नाले की सफाई का आश्वासन मिला, जिसके बाद लोग सड़क से हटे व आवागमन पुन: सामान्य हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement