23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी में डूबने से महिला व बालक की मौत

गड़खा : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गंडक नदी में डूबने से बालक और महिला की मौत हो गयी. युवक का शव बरामद हो गयी है. वही महिला का शव काफी खोजने के बाद भी अभी तक नहीं मिला. गोताखोर की टीम लगातार प्रयास कर रहे है. बताया जाता है कि गड़खा प्रखंड के […]

गड़खा : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गंडक नदी में डूबने से बालक और महिला की मौत हो गयी. युवक का शव बरामद हो गयी है. वही महिला का शव काफी खोजने के बाद भी अभी तक नहीं मिला. गोताखोर की टीम लगातार प्रयास कर रहे है. बताया जाता है कि गड़खा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के रामगढ़ा गांव निवासी भोला राम की पत्नी बसंती देवी सुबह शौचकर नदी में हाथ धोने गयी थी. तभी पैर फिसल गया और नदी के मुख्य बहाव में चली गयी.

काफी खोजबीन के बाद भी शव अभी तक नहीं मिला है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सीओ मो इस्माइल को सूचना दिया. घटनास्थल पर सीओ ने पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से शव को ढूंढने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी घटना बाजितपुर पंचायत सहोसराय गांव के कुछ बालकों के साथ स्नान कर रहा था. तभी बालक की गहरे पानी में जाने से डूबने से मौत हो गयी. मृतक ध्रुप मांझी का पुत्र सुधीर कुमार बताया जा रहा है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
इसुआपुर में हाइवा के धक्के से एक घायल
इसुआपुर. अचितपुर गांव के 65 वर्षीय पारस नट हाइवा के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर में लाया गया.
परिजनों के अनुसार पारस नट संढ़वारा बाजार से अपने घर अचितपुर आ रहे थे. तभी मशरक के तरफ से तीव्र गति से आ रही हाइवा के झटके से गिर गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें