23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाया जायेगा बेहतर : रामसेवक

सोनपुर : समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि सूबे के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाया जायेगा. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधन बढ़ाये जायेंगे. मंत्री श्री सिंह ने सोनपुर डाक बंगला में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन […]

सोनपुर : समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि सूबे के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाया जायेगा. इसके लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधन बढ़ाये जायेंगे. मंत्री श्री सिंह ने सोनपुर डाक बंगला में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन में शामिल होने आया हूं.

इस कार्यक्रम के तहत पोषक क्षेत्र के गरीब परिवार के छह माह के बच्चों को ऊपरी आहार के तौर पर खीर खिलायी जाती है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत हर एक लाभुक को जिनकी उम्र 60 से 80 वर्ष है, उन्हें पेंशन देने वाला बिहार पहला राज्य है. 2011 की जनगणना के अनुसार 36 लाख लोगों को इसका लाभ देना है. इस पर 1800 करोड़ रुपये खर्च आयेंगे.
गड्बड़ी करने वाले किसी को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग के कार्यों में तेजी लायी जायेगी. योजनाओं का लाभ उस हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की जायेगी, जो उसके हकदार हैं. विभाग की एक-एक योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करूंगा. सूबे में आंगनबाड़ी की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई कदम उठाये जायेंगे.
उन्होंने विभाग के अफसरों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. इसके पूर्व वे सोनपुर प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का मुआयना किया. इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कुपोषण, दहेज उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी. इस मौके पर जदयू के जितेंद्र कुमार सिंह, भाजपा के लाल बाबू कुशवाहा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें