Advertisement
क्वालिटी काउंसिल की टीम ने छपरा जंक्शन पर किया स्वच्छता का सर्वे
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली की टीम ने स्वच्छता के आंकड़ों की जानकारी के लिए स्टेशन परिसर, पार्किंग, ओवरब्रिज, ट्रॉक्स, शौचालय समेत परिसर के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान केंद्र से आये स्वच्छता अधिकारी देव प्रसाद जेना ने बताया कि […]
छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली की टीम ने स्वच्छता के आंकड़ों की जानकारी के लिए स्टेशन परिसर, पार्किंग, ओवरब्रिज, ट्रॉक्स, शौचालय समेत परिसर के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान केंद्र से आये स्वच्छता अधिकारी देव प्रसाद जेना ने बताया कि सभी स्टेशनों का गोपनीयता के साथ सर्वे कराया जा रहा है. साफ-सफाई के प्रति यात्रियों का फीडबैक क्या है इसके लिए यात्रियों के पास जाकर उनकी राय भी पूछी जायेगी. जिस हिसाब से यात्रियों का फीडबैक होगा उसी तरह से एक रिमार्क्स के तहत छपरा जंक्शन को ग्रेड दिया जायेगा. फिलहाल छपरा जंक्शन ए ग्रेड में शामिल है.
इसके साथ ही टीम ने सफाई कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति समेत अन्य कागजात की भी जांच की. विदित हो कि स्वच्छता अधिकारी के आने से स्टेशन परिसर समेत सभी प्लेटफॉर्म पर साफ-सफाई के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जगह-जगह कूड़ादान दिखाई दे रहे थे. इसके अंतर्गत 16 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement