गड़खा/भेल्दी : गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौक के समीप संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो बाइकों पर सवार हथियार से लैस चार अपराधी निजी कार से उतर सीएसपी में जा रहे संचालक व उसके कर्मी से बैग में रखे एक लाख पांच हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. बैग लूट कर भाग रहे अपराधियों का सीएसपी कर्मियों व स्थानीय लोगों ने पीछा किया. इसके बाद जल्दबाजी में एक साथी बाइक पर बैठ नहीं सका. उसे लोगों ने खदेड़ कर जमकर धुना. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
सीएसपी संचालक से एक लाख लूटे, एक धराया
गड़खा/भेल्दी : गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौक के समीप संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो बाइकों पर सवार हथियार से लैस चार अपराधी निजी कार से उतर सीएसपी में जा रहे संचालक व उसके कर्मी से बैग में रखे एक लाख पांच हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. […]
मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक जयप्रकाश कुमार अपने पिता ललन प्रसाद व भाई ग्राहक सेवा केंद्र अलोनी के संचालक उपेंद्र प्रसाद व दो कर्मियों के साथ अपने गांव गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा से कार में सवार हो सभी अपने दोनों सीएसपी के लिए निकले. पहाड़पुर पहुंचते ही एनएच किनारे गाड़ी खड़ी कर जयप्रकाश बैग में रखे रुपये लेकर अपने एक कर्मी के साथ सीएसपी में जाने के लिए उतरे ही थे कि बिना नंबर प्लेट की दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने हथियार निकाल कर जयप्रकाश पर तान दिया.
जब तक किसी को कुछ समझ आता कि सभी बैग लूट कर भागने लगे. तभी कुछ लोगो ने उनका पीछा करना शुरू किया. इसके घबराये एक अपराधी ने पिस्टल से फायरिंग की मगर गोली नहीं निकल सकी. तभी लोगों की भारी भीड़ जुटते देख बाइक चला रहा एक बाइक सवार तेजी से निकला.
इस कारण एक अपराधी बाइक पर नहीं बैठ सका. उसका लोगों ने पीछा कर खेत की तरफ से पकड़ा और धुनाई के बाद गड़खा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पुलिस महकमे में फैली. तुरंत सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह गड़खा थाने में पहुंच पकड़े गये बदमाश वैशाली जिले के तिसिऔता थाना क्षेत्र के नारीखुर्द गांव निवासी वशिष्ठ महतो के पुत्र भूला महतो से पूछताछ की.
पूछताछ में अपराधी से पुलिस को जानकारी मिली है. इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. उधर इसी सीएसपी संचालक से पिछले माह भी 5 अगस्त को करीब साढ़े तीन लाख की लूट हुई थी और फिर अगले माह ही 5 सितंबर को ही यह लूट हो गयी. इसकी चर्चा लोगों में खूब होती रही.
पहाड़पुर बाजार में एक घंटे से अपराधी कर रहे थे रेकी
गड़खा. पहाड़पुर बाजार स्थित एनएच 722 सड़क से सटे वर्षों से संचालित ग्राहक सेवा केंद्र के नीचे से अपराधियों द्वारा लूट की घटना के बाद कई तरह के प्रश्न चिह्न खड़े हो रहे हैं. मनोबल से लबरेज अपराधियों में किसी प्रकार का भय नहीं है.
तभी तो भीड़ वाले बाजार के साथ महज 15 मीटर पर मौजूद एनएच, जहां से मिनटों में कई गाड़ियां आती-जाती रहती हैं, वैसी जगह पर महज चार अपराधी एक महीने में लगातार दूसरी बार लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. इससे विधि-व्यवस्था पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
क्या एक ही गैंग ने दिया था दोनों बार घटना को अंजाम
अगर सीएसपी संचालक जयप्रकाश प्रसाद की बातों पर विश्वास करें, तो दोनों ही बार एक ही गैंग के अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
उनके अनुसार पिछली बार भी दो बाइक उजले रंग की अपाची व 220 सीसी काला व लाल रंग के पल्सर पर ही चार की संख्या में आये अपराधियों ने ही घटना को अंजाम दिया था और उनकी भाषा भी कुछ वैशाली जिले की लग रही थी. इस बार भी अपराधी चार की संख्या में थे और बाइक भी दोनों पहले की तरह ही थी. इससे ये अनुमान सही साबित हो सकता है कि दोनों ही बार एक ही गैंग के अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
चरपहिया वाहन से आना-जाना कर रहे थे सीएसपी संचालक
पिछले माह भी पांच अगस्त को ग्राहक सेवा केंद्र पहाड़पुर के संचालक से अपराधियों ने 3 लाख 18 हजार रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद से ही संचालक अपने दोनों सीएसपी पर चरपहिया वाहन से ही रुपये लेकर केंद्र पर आना-जाना करते थे. गुरुवार को भी कार में पांच लोग सवार होकर रुपये लेकर सीएसपी के लिए निकले. तभी पहाड़पुर सीएसपी के समीप ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया.
दोनों माह में पांच तारीख को हुई लूट, संयोग या चुनौती?
पहाड़पुर सीएसपी से पिछले माह की पांच तारीख को भी पहाड़पुर चिमनी के समीप से अपराधियों ने 3 लाख 18 हजार रुपये लूट लिये थे. फिर अगले माह की पांच तारीख को भी अपराधियों द्वारा सीएसपी संचालक से लूट के बाद लोगो में ये चर्चा है कि एक ही तारीख पर लूट महज संयोग है या पुलिस को चुनौती? वो तो संयोग ही था कि लोगों की दिलेरी से एक अपराधी पकड़ाने में सफल रहा.
घंटों से अपराधी कर रहे थे रेकी कौन है लाइनर?
पहाड़पुर बाजार के कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब एक घंटे से 2 बाइकों पर सवार अपराधी लगातार बाजार के आसपास मंडरा रहे थे. दूसरे जिले से आये अपराधी आसानी से समय से पहुंचकर रुपये लूट लेते हैं तो इसमें लाइनर की भूमिका जरूर महत्वपूर्ण होती है. अपराधियों तक ये सूचना कौन पहुंचा रहा है कि घर से ही रुपये लेकर संचालक निकल रहे हैं समय भी एकदम सटीक जिससे की लूट सफलतापूर्वक हो जा रही है.
पुलिस की टीम कर रही है छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह ने पकड़े गये अपराधी से पूछताछ कर अच्छी जानकारी उपलब्ध कर तेज तर्रार पुलिस की एक टीम को इस कांड में लगा दिया है जिससे कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जा सके. इस कांड को भी पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है. पुलिस के लिए पकड़ा गया अपराधी अंजाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement