छपरा : दानापुर में होने वाली सेना में बहाली को लेकर जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सोमवार से भीड़ बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर रेल प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. जगह-जगह ट्रेनों में आरपीएफ जवानों की चौकसी बढ़ा दी गयी है, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि कहीं से भी किसी तरह की सुरक्षा में चूक नहीं होगी.
Advertisement
ट्रेनों में सुरक्षा के लिए अलर्ट हुआ रेल प्रशासन
छपरा : दानापुर में होने वाली सेना में बहाली को लेकर जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सोमवार से भीड़ बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर रेल प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. जगह-जगह ट्रेनों में आरपीएफ जवानों की चौकसी बढ़ा दी गयी है, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. आरपीएफ प्रभारी […]
बताते चलें कि दो से 16 सितंबर तक होने वाले दानापुर में सेना बहाली को लेकर ट्रेनों में छात्रों की काफी भीड़ बढ़ जायेगी. बहाली के ट्रेनों में भीड़ बढ़ने से हो हल्ला न हो इन सभी बातों का ध्यान रखा जायेगा. वहीं स्टेशन अधीक्षक एसके राठौर ने बताया कि सेना बहाली के दौरान ट्रेनों में छात्रों की तादाद काफी बढ़ जाती है जिससे आम यात्रियों को काफी कठिनाई होती है. इसके लिए लिखित सूचना देकर आरपीएफ पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह नियुक्त किया गया है.
उधर, आरपीएफ पुलिस ने बरौनी-लखनऊ ट्रेन में चेन पुलिंग करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढ़ी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र विनीत सिंह व मुकुंदपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार यादव का पुत्र सतीश कुमार बताया जाता है. दोनों को सोनपुर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement