छपरा : लोकनायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के तत्वावधान में चलाये जा रहे हैं सप्तम संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन बुधवार को प्रशिक्षण परियोजना के तहत शारीरिक प्रशिक्षण छात्रों को दिया गया. इसके बाद ड्रिल में तेज चल से दायें, बायें और सामने सैल्यूट को सिखाया गया.
Advertisement
महिला कैडेटों को दिया गया फायरिंग का प्रशिक्षण
छपरा : लोकनायक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के तत्वावधान में चलाये जा रहे हैं सप्तम संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन बुधवार को प्रशिक्षण परियोजना के तहत शारीरिक प्रशिक्षण छात्रों को दिया गया. इसके बाद ड्रिल में तेज चल से दायें, बायें और सामने सैल्यूट को सिखाया गया. शस्त्र […]
शस्त्र प्रशिक्षण के दौरान निशाना एवं सुपर अल्टरेशन की कार्रवाई बतायी. रेंज पर छात्र-छात्राओं से पहली बार हाथ राइफल लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. सभी छात्र-छात्राओं से 22 राइफल से फायरिंग करायी गयी. मानचित्र में मानचित्र को स्थापित कर अपनी स्थिति को नक्शा एवं धरातल पर ज्ञात करना तथा धरातल से मानचित्र मानचित्र पर पठन करने का तरीका बताया गया.
वहीं कमान अधिकारी बिहार बटालियन लाल सिंह यादव के द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व पर सामने छात्रों के बीच व्याख्यान दिया गया. उन्होंने व्याख्यान के दौरान कहा कि मनसा वाचा कर्मना में एक सप्त लाकर अपने व्यक्तित्व को निखार सकते हैं. यही नहीं इसमें आपकी शारीरिक मानसिक और भावनात्मक विकास भी शामिल है. लेफ्टिनेंट कर्नल श्री यादव ने कहा कि व्यक्तित्व का विकास नेतृत्व के विकास की एक अहम कड़ी है.
नेतृत्व का विकास एक सामाजिक प्रक्रिया है, जो किसी तकनीक से नहीं बल्कि एनसीसी जैसे संगठन से प्राप्त की जा सकती है. वहीं तीसरे पहर में गांधी एवं शांति विषय पर गांधी सेवाग्राम के प्रबंधक निदेशक विजय कुमार ने व्याख्यान दिया. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट विश्वामित्र पांडे, राकेश कुमार सिंह, पवन कुमार, मनोज कुमार भारती, संतोष कुमार अखिलेश कुमार सिन्हा शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement