17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ मामले में प्राथमिकी हुई दर्ज

नगरा : प्रखंड कार्यालय नगरा में मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर तकियां पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर हो-हल्ला करते हुए सरकारी संपत्ति को तोड़फोड़ कर दिया. इससे हजारों रुपये की समाप्ति के नुकसान पहुंचा और सरकारी कामकाज ठप हो गया. वहीं इस मामले विद्युत कनीय अभियंता पवन कुमार ने नगरा […]

नगरा : प्रखंड कार्यालय नगरा में मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर तकियां पंचायत के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर हो-हल्ला करते हुए सरकारी संपत्ति को तोड़फोड़ कर दिया. इससे हजारों रुपये की समाप्ति के नुकसान पहुंचा और सरकारी कामकाज ठप हो गया. वहीं इस मामले विद्युत कनीय अभियंता पवन कुमार ने नगरा ओपी में लिखित आवेदन देकर लोगों द्वारा तोड़फोड़ करनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में ईद मोहम्मद का पुत्र तनवीर अहमद, गामा साह का पुत्र कादेर खां, नेसार खां का पुत्र जिशान खां, मुगल मियां का पुत्र समीउल्लाह, मंगल साह का पुत्र विवेक साह, साकिर मियां का पुत्र जमालुद्दीन, नाभालुम का पुत्र मुमताज आलम, मुन्ना मियां का पुत्र भूखल मियां, भोला साह का पुत्र लक्ष्मण साह, नासूर अहमद का पुत्र आमिर खान, रियाजुल खान का पुत्र रिंकू खान, अयूब अंसारी का पुत्र मुन्ना अंसारी सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इस मामले में नगरा ओपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शीध्र ही नामजद व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी तथा अज्ञात की भी पहचान कर सबों पर भी कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि तकिया खोदाईबाग, कालूपुर मकसुसपुर बलडीहा, शाहपुर आदि गांव के सैकड़ों लोग बिजली की समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया तथा सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कंप्यूटर और बिजली बोर्ड में तोड़फोड़ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें