13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

375 बोतल बीयर से लदी कार जब्त

मांझी : मांझी पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से रविवार की रात बीयर लदी एक कार को जब्त कर लिया. हालांकि शराब के तस्कर तथा कार चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की देर रात जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर […]

मांझी : मांझी पुलिस ने जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से रविवार की रात बीयर लदी एक कार को जब्त कर लिया. हालांकि शराब के तस्कर तथा कार चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की देर रात जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर वाहन चेकिंग की जा रही थी.

वाहन चेकिंग देखकर शराब से लदी कार के चालक ने एप्रोच मोड़ से थोड़े ही दूरी पर गाड़ी खड़ी कर दी. गाड़ी को खड़ी होते देख वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को संदेह हुआ. संदेह के आधार पर पुलिस कर्मी जैसे गाड़ी के पास गये. पुलिस कर्मियों को गाड़ी के पास आते देख तस्कर तथा चालक दोनों भाग निकले.
पुलिस ने गाड़ी के पास पहुंच कर गाड़ी की जांच की, तो उसके अंदर बीयर शराब लदी थी. बीयर से लदी गाड़ी को जब्त कर लिया. कार में 375 बोतल बीयर बरामद की गयी. पुलिस को आशंका है कि बीयर शहर के किसी होटल में सप्लाइ देने के लिए तस्कर ले जा रहे थे. इस मामले में नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर फरार चालक तथा तस्कर की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है.
‘सब रुपये रास्ते में बांटते आ रहे हैं खत्म हो गये’
शराब से लदे ट्रक का चालक जब पीड़ित परिवार को यह कह रहा था कि चाची सब रुपया रास्ते में बांटते चले आ रहे हैं तो उस समय किसी को यह बात समझ में ही नहीं आयी, पर चालक के फरार होते ही और पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर जब उस ट्रक पर शराब निकली तब जाकर के लोगों को समझ में आया कि चालक रास्ते में रुपये बांटते आने की बात क्यों कर रहा था.
पीड़ित मोतीलाल साह की पत्नी उर्मिला से चालक ने कहा, अभी 20 हजार नकद नहीं है, दूसरे दिन मिल जायेेंगे पर पीड़ित परिवार नकद लेने पर मुआवजा लेने पर अड़े थे. चालक ने यहां तक कहा कि चाची सब रुपया रास्ते में बांटते आ रहे हैं. विश्वास करो नकद नहीं हैं अगली बार जरूर दे देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें