छपरा : शहर में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर नगर निगम आयुक्त के कार्यालय में विशेष बैठक की गयी. इस दौरान नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले वेंडिंग जोन को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजेंद्र सरोवर के दक्षिणी और पूर्वी भाग में वेंडिंग जोन बनाने के लिए एनओसी प्राप्त हो गया है. इसके बाद राशि के अनुमोदन के लिए प्रधान सचिव के पास रिपोर्ट भेजी गयी है. राशि का अनुमोदन होती ही जल्द ही शहर में राजेंद्र सरोवर के समीप वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
Advertisement
राजेंद्र सरोवर समेत दो जगहों पर वेंडिंग जाेन के लिए एनओसी
छपरा : शहर में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर नगर निगम आयुक्त के कार्यालय में विशेष बैठक की गयी. इस दौरान नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले वेंडिंग जोन को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजेंद्र सरोवर के दक्षिणी और पूर्वी भाग में वेंडिंग जोन […]
आठ जगहों पर बनना है वेंडिंग जोन : आपको बता दें कि छपरा शहर में कुल आठ जगहों पर वेंडिंग जोन बनाये जाने हैं. इसमें राम जयपाल कॉलेज के समीप वेंडिंग जोन कई महीने पहले बनकर तैयार हो गया है. लेकिन अभी तक उसे वेंडरों को सुपुर्द नहीं किया गया. इसके अलावा गांधी चौक से गड़खा रोड की ओर जाने सड़क पर वेंडिंग जोन बनाने के लिए एनओसी को लेकर निगम लगातार प्रयास कर रहा है.
शहर में हुआ 800 वेंडरों का रजिस्ट्रेशन : शहर में हुए सर्वे के अनुसार छपरा शहर में 800 रजिस्टर्ड वेंडर हैं. इनमें से 282 को छपरा नगर निगम में आइ कार्ड दे दिया है. वहीं 500 से अधिक वेंडरों को आइ कार्ड अभी दिया जाना है. हालांकि शहर में सर्वे में कुल 1100 से अधिक वेंडर पाये गये थे.
50 प्रतिशत राजस्व बंटवारे पर अड़ा बेतिया राज
छपरा नगर निगम के सीएमएम सुधीर ने बताया कि राम जयपाल कॉलेज के समीप बने वेंडिंग जोन बेतिया राज की जमीन पर बना है. इसकी वजह से वहां बेतिया राज द्वारा यहां रोक लगा दी गयी है. यहां 50 प्रतिशत राजस्व बंटवारे को लेकर नगर निगम और बेतिया राज पर सहमति बन रही है. जैसे ही सहमति बनेगी, यहां वेंडिंग जोन चालू कर दिया जायेगा. बैठक में अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, ट्रैफिक डीएसपी, सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
गांधी-भिखारी चौक के बीच मिला एनओसी
इसके अलावा शहर के गांधी चौक से लेकर भिखारी चौक तक पुलिस लाइन छोड़ कर वेंडिंग जोन बनाने के लिए एनओसी नगर निगम को मिल गया है. मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 30 वेंडरों को चयनित किया है. विभाग द्वारा राशि का अनुमोदन प्राप्त होते ही इन दोनों स्थानों पर वेंडिंग जोन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement