चार दिन पहले जन्मे बच्चे को देखने जा रहे थे मैनेजर
मरनेवालों में बैंक मैनेजर चंद्रकिशोर भी शामिल
मकेर (सारण) : एनएच 722 मुजफ्फरपुर-छपरा हाइवे के रेवा घाट पुल के पास शनिवार की अहले सुबह एक कार ने लाइन होटल के सामने खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने के बसंतपुर पट्टी क्षेत्र के निवासी कौशल किशोर मिश्रा के पुत्र और यूपी मऊ में केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर चंद्रकिशोर मिश्रा, चालक यूपी के मऊ जिला निवासी सचिन अली खान के पुत्र रफी अली खान और यूपी के मऊ जिले के कटरा निवासी शिक्षक राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसी कार को जेसीबी से अलग कर शवों को बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, बैंक मैनेजर चार दिन पहले जन्म लिये बच्चे को देखने के लिए मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान शनिवार की अहले सुबह हादसा हुआ.
ट्रक में फंसी कार को पुल पर घसीटता रहा चालक
ड्राइवर ने फंसी कार को निकालने के लिए ट्रक को रेवा घाट पुल पर आगे-पीछे किया. इस दौरान ट्रक गंडक पुल के रास्ते मुजफ्फरपुर जिले की तरफ पहुंच गया, जो सरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. फंसी हुई कार के नहीं निकलने पर चालक फरार हो गया.