छपरा : रमजानुल मुबारक का 29वां रोजा मंगलवार को होगा. उलमा-ए-कराम के मुताबिक 29 रमजान को चांद की तस्दीक होने पर बुधवार पांच जून को ईद मनायी जायेगी.
Advertisement
ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
छपरा : रमजानुल मुबारक का 29वां रोजा मंगलवार को होगा. उलमा-ए-कराम के मुताबिक 29 रमजान को चांद की तस्दीक होने पर बुधवार पांच जून को ईद मनायी जायेगी. वहीं चांद नहीं दिखने की सूरत में 30 रोजे पूरे किये जायेंगे और पांच जून को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. ऐसे में जिले के उलेमाओं ने […]
वहीं चांद नहीं दिखने की सूरत में 30 रोजे पूरे किये जायेंगे और पांच जून को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जायेगा. ऐसे में जिले के उलेमाओं ने लोगों से चार जून को ईद का चांद देखने की अपील की है, ताकि इसका एलान किया जा सके.
बाजारों में खरीदारी हुई तेज : अलविदा जुमे की नमाज के बाद रमजान अंतिम दौर में है. ऐसे में बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुट रही है. इफ्तार के बाद सर्वाधिक भीड़ देखी जा रही है, जो देर रात तक रहती है.
दिन में तेज धूप और ऊमस के चलते बाजारों में खरीदार कम निकल रहे हैं. ग्रामीण इलाके के लोग भी यहां ईद की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. ईद का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रोजेदारों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. शाम ढलते ही शहर के प्रमुख बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुट रही है.
सेवइयों की सज गयीं दुकानें
शहर के साहेबगंज खनुआ पर सेवइयों की दुकानें सज-धज कर तैयार हैं और ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रही हैं. बनारस की बनारसी, लखनऊ की रूमाली व जर्दा, पटना का लच्छा लोगों को खूब भा रहा है. दुकानदार आसिफ ने बताया कि लच्छा रेडीमेड सेवई है. इसके कारण इसे सभी धर्मों के लोग खरीद रहे हैं. वहीं, अब तो यह पैक भी आने लगा है और कई नामी-गिरामी कंपनी इसे बना रही है. मगर शौकीन लोगों में अब भी बनारसी और रूमाली अपना क्रेज बनाये हुए हैं.
टोपी और इत्र की भी है मांग
तरह-तरह की रंगीन टोपियों और खुशबूदार इत्र के भी कई स्टाॅल लगाये गये हैं. सफेद पल्ला, रामपुरी काली, रंगीन गोल, फर की टोपी जहां काफी चलन में है, वहीं इत्र के भी देसी से लेकर विदेशी ब्रांड बाजार में हैं. मजमुआ, गुलाब, चमेली जहां खूब बिक रहे हैं, वहीं कुछ शौकीन लोग खस और ऊद की भी मांग कर रहे हैं. रोल और स्प्रे वाले इत्र युवा वर्ग की पसंद है. वहीं अपने पसंद के इत्र खरीदने के लिए लोग दुकानों में उमड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement