परसा : आपसी विवाद के लिए प्रताड़ित किये जाने के बाद विवाहिता महिला की जहर देकर तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका अवतार नगर थाना क्षेत्र के पंचपटिया निवासी मो. हलीम मियां की 25 वर्षीया पुत्री हसीना बेगम थी.
Advertisement
आपसी विवाद में नवविवाहिता की हुई हत्या
परसा : आपसी विवाद के लिए प्रताड़ित किये जाने के बाद विवाहिता महिला की जहर देकर तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका अवतार नगर थाना क्षेत्र के पंचपटिया निवासी मो. हलीम मियां की 25 वर्षीया पुत्री हसीना बेगम थी. घटना परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा में उसकी ससुराल में सोमवार की देर […]
घटना परसा थाना क्षेत्र के चांदपुरा में उसकी ससुराल में सोमवार की देर शाम हुई.
घटना की सूचना पर मृतका के भाई गुड्डू अली उसके घर पहुंचे तथा स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर बिछावन पर पड़ी महिला के शव को बरामद कर लिया. मृतका के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में उसने कहा है कि वर्ष 2013 में रहीम मियां के पुत्र शौकत अली के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद उसकी ससुराल वाले उससे हमेशा झगड़ा करते रहते थे. सोमवार की रात घर वालों ने जहर देकर तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
दर्ज प्राथमिकी में उसने यह भी कहा है कि मृतका की गर्दन तथा हाथ पर खरोंच के
निशान भी हैं. मृतका के एक पुत्र तथा एक पुत्री भी है. पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. इस घटना में पीड़ित भाई के बयान पर पति शौकत अली व उसके भाइयों में रुस्तम अली, मुस्तफा अली, दो ननद, ससुर रुस्तम अली तथा सास को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी नामजद अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement