रिविलगंज : जिगना-नवादा बांध पर मंगलवार की संध्या अनियंत्रित बाइक के नदी में लुढ़क जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवकों के मोबाइल के सहारे दोनों मृतकों की पहचान कर ली गयी है. एक रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी (28 वर्ष) तथा दूसरा कोपा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर मझौलिया गांव निवासी सक्षम सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गयी है.
Advertisement
नदी में गिरी बाइक, दो युवकों की गयी जान
रिविलगंज : जिगना-नवादा बांध पर मंगलवार की संध्या अनियंत्रित बाइक के नदी में लुढ़क जाने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवकों के मोबाइल के सहारे दोनों मृतकों की पहचान कर ली गयी है. एक रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी बैजनाथ तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी (28 वर्ष) तथा […]
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. सोंधी नदी के बांध पर बाइक पर सवार होकर दोनों युवक कहीं जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बांध से नदी में लुढ़क गये. इसके कारण पेड़ में टकराकर दोनों की मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक को आसपास के ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष संजय राम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक उस बांध रास्ते कहां जा रहे थे, इसकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement