छपरा : बारह हजार रुपये महीना पर काम कराने को लेकर एक युवक को घर से राजस्थान ले जाने और मजदूरी मांगने पर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त मामले को नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी वीरेंद्र राय ने दाखिल कराते हुए पड़ोसी गांव बरियारचक निवासी विमल राय और डोमन राय को अभियुक्त बनाया है.
Advertisement
युवक की हत्या कर शव को फेंकने का मामला दर्ज
छपरा : बारह हजार रुपये महीना पर काम कराने को लेकर एक युवक को घर से राजस्थान ले जाने और मजदूरी मांगने पर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक देने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त मामले को नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी वीरेंद्र राय ने दाखिल […]
अपने आरोप में कहा है कि दोनों अभियुक्तों, जो राजस्थान के मेवाड़ में गृह निर्माण के ठेकेदार हैं, ने उसके पुत्र मुनचुन राय को छह महीना पूर्व बारह हजार रुपये महीना और रहना-खाना मुफ्त की बात तय की. इसके बाद अपने साथ लेकर मेवाड़ चले गये. पुत्र ने होली के पूर्व घर आने के लिए अभियुक्तों से अपना वेतन मांगा तो वे लोग देने में आनाकानी करने लगे, जिसकी जानकारी पुत्र ने फोन द्वारा अपनी बहन को दी थी.
उसके बाद 17 फरवरी से उसका मोबाइल बंद हो गया. 23 फरवरी को अभियुक्तों ने फोन करके उन्हें सूचित किया कि छपरा नगर थाना क्षेत्र में एक युवक का लावारिस शव मिला है जाकर देख लें.
सूचना पर जब वह गांधी चौक के पास खेत में पड़े शव को देखा तो वह शव उनके पुत्र मुनचुन का ही था और उसके वहां पहुंचने के पूर्व अभियुक्तों का परिवार उस स्थल पर उपस्थित था, जो उनलोगों को देखकर वहां से हट गया. सीजेएम ने इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिया है.
युवक की हत्या में पत्नी व ससुर पर मामला दर्ज
छपरा (कोर्ट). जलालपुर थाना क्षेत्र के रुदलपुर निवासी एक महिला उमा देवी ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. इसमें अपने पुत्र विनोद राय की हत्या करने का आरोप अपनी बहू और उसके पिता समेत अन्य पर लगाया है.
अपने आरोप में महिला ने कहा है कि उसके पुत्र विनोद की शादी तरैया थाना क्षेत्र के बेलारी फदपुरा निवासी अवधेश राय की पुत्री रीना देवी के साथ हुई थी. पुत्र के ससुर उसे नौकरी करने के लिए 2018 में पंजाब लेकर गये और उसके वेतन के रुपये को यह कहकर अपने पास रखने लगे कि इसी पैसे से तुम्हारा घर बनाया जायेगा.
इधर जब मेरा पुत्र घर आया उसके पूर्व ही उसकी पत्नी घर में रखे तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण एवं नकद लेकर मायके चली गयी. जब पुत्र अपने ससुर से वेतन का रुपया मांगने गया तो उन सबों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को कहीं गायब कर दिया है. सीजेएम ने इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement