मढ़ौरा/दरियापुर : नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी नागेंद्र साह तथा सुरेंद्र साह के मकान में सोमवार की रात्रि करीब तीन बजे अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी.
Advertisement
अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा
मढ़ौरा/दरियापुर : नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी नागेंद्र साह तथा सुरेंद्र साह के मकान में सोमवार की रात्रि करीब तीन बजे अचानक लगी आग से लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गयी. गृहस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार सभी परिजन रात्रि में सो रहे थे. अचानक उन्हें आग की गर्मी महसूस हुई. जब नींद खुली, […]
गृहस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार सभी परिजन रात्रि में सो रहे थे. अचानक उन्हें आग की गर्मी महसूस हुई. जब नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि घर मे आग लगी है. आनन-फानन में वे लोग घर से बाहर निकले तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था.
आग की लपट इतनी तेज थी कि जब तक आसपास के लोग आग पर काबू पाते तब तक दो घरों को आग ने जलाकर पूरी तरह राख कर दिया था. इस क्रम में तीन भैंस तथा दो बकरी भी जलकर मर गयीं. मकान में रखे बिछावन, अनाज, बर्तन सभी जलकर राख हो गये.
दरियापुर संवाददाता के अनुसार डेरनी थानांतर्गत भगवानपुर गांव स्थित किराना दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर गांव निवासी अशोक सिंह की किराना दुकान में बीती रात अचानक आग लग गयी.
इसमें किराना का सभी सामान जो तकरीबन लाखों रुपये से उपर का था जलकर खाक हो गयी. वहीं दुकान के गल्ले में रखे 60 हजार नकद भी जल गये. इस घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी ने भी घटनास्थल पर पहुंच जांच की. वहीं किराना दुकान की बगल में खड़ी बोलेरो भी आंशिक रूप से जल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement