23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइपलाइन बिछाने में टूटी सड़कों की मरम्मत करें

छपरा : छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी जा रही पाइपलाइन के लिए तोड़ी गयी सड़क की मरम्मत के लिए जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिये. हाल ही में निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि […]

छपरा : छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत बिछायी जा रही पाइपलाइन के लिए तोड़ी गयी सड़क की मरम्मत के लिए जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिये.

हाल ही में निगम अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण सभी संदर्भित पथों पर आवागमन की समस्या काफी ज्यादा उत्पन्न हो रही है.
लगातार स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत की जाती है. उन्होंने निर्देश दिया कि अविलंब सभी संदर्भित सड़कों की मरम्मत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्य चुनाव आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर ही किया जाये.
टूटी सड़कों की होनी है पीसीसी ढलाई : इसके तहत जहां-जहां भी सड़कें टूटी हैं वहां पीसीसी ढलाई करके सड़कों को फिर से दुरुस्त करना है ताकि इस स्थानों से आवागमन आसान हो सके.
पाइप लाइन बिछाने में चौड़ी सड़कों टूटने से कई स्थानों पर सड़कें पतली हो गयी हैं. वहीं मलबा इकट्ठा होने से कई जगहों पर छोटी-छोटी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. साथ ही जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जा रही है.
शहर के गुदरी बाजार, नयी बाजार के साथ साथ कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां हाल ही में सड़कें बनी हैं लेकिन पाइप लाइन बिछाने की वजह से उन्हें फिर से दोबारा तोड़ना पड़ा है. इससे उस इलाके के लोग भी नाराज हो गए हैं. उसके अलावा गलियों में भी सड़कें टूट गयी हैं. इस वजह से बारिश होने पर फिर से गलियों में कीचड़ व जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही हैं.
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान : छपरा में पाइपलाइन बिछाने के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए प्रभात खबर ने भी इस मुद्दे को कई बार प्रमुखता से उठाया है. दरअसल पानी की पाइप बिछाने के दौरान शहर में अच्छी-अच्छी सड़कों को भी तोड़ना पड़ा था. लेकिन उसके बाद उनकी मरम्मत नहीं हो सकी.
साथ ही मलबे को भी सड़क पर ही छोड़ दिया गया था. हालांकि छपरा जलापूर्ति योजना के अभियंता द्वारा कहा गया था कि फरवरी से ही सड़कों की मरम्मत शुरू हो जायेगी लेकिन अभी तक नहीं सड़कों की मरम्मत नहीं हुई. इसके बाद जिलाधिकारी ने खुद इस पर संज्ञान लिया है.
2020 तक शहर में जलापूर्ति योजना होगी पूरी : दरअसल छपरा नगर निगम में हर घर नल जल का कनेक्शन देने के लिए पाइपलाइन बिछायी गयी है. बिहार राज्य जल परिषद द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है जिसमें फेज वन का कार्य पूरा हो गया है.
वहीं फेज-2 का कार्य 2020 तक पूरा होने की उम्मीद है. इस दौरान शहरी क्षेत्र में लगभग हजारों घरों को पाइप का कनेक्शन दे दिया गया है. फेज वन में लगभग 72 किमी शहर में पाइप लाइन बिछायी जानी थी. वहीं फेज 2 में इससे भी अधिक हिस्से में यह कार्य होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें