23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलगाम ट्रक से कुचलकर युवक की मौत

कोइलवर : थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के पास बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि घटना में एक अन्य युवक बाल- बाल बच गया. घटना जमालपुर बाजार के उत्तरी छोर पर सहायनगर के समीप हुई है. मृत युवक की पहचान नगर पंचायत कोइलवर के […]

कोइलवर : थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के पास बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि घटना में एक अन्य युवक बाल- बाल बच गया. घटना जमालपुर बाजार के उत्तरी छोर पर सहायनगर के समीप हुई है. मृत युवक की पहचान नगर पंचायत कोइलवर के वार्ड नं 10 निवासी स्व बिगन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह के रूप में की गयी है.

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत, कोइलवर निवासी पिंटू अपने एक अन्य दोस्त गुंजन के साथ बबुरा की ओर से वापस अपने घर कोइलवर आ रहा था. तभी सामने से आ रहे बेलगाम ट्रक के झटके से अनियंत्रित हो स्कूटी सहित ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गया.
चपेट में आते ही पिंटू ट्रक के नीचे आ गया और बुरी तरह कुचल गया. चक्के के नीचे आते ही उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और घटनास्थल पर ही उसके प्राण पखेरू उड़ गये.
वहीं साथ रहा उसका एक अन्य साथी ट्रक के धक्के से छिंटक कर दूसरी ओर जा गिरा और बाल- बाल बच गया. घटना के बाद घर में चीख- पुकार मच गयी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
तीन भाइयों में सबसे छोटा था पिंटू : मृतक पिंटू अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा व कमाऊ सदस्य था. छोटे छोटे काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. पिंटू के पिता की मौत भी साल भर पहले हो गयी थी, जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी पिंटू के कंधे पर ही थी. पिंटू की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
छह माह की शगुन के माथे से उठ गया पिता का साया : पिंटू की शादी चार साल पहले गुड़िया से हुई थी. उसकी तीन वर्ष की एक बेटी नंदिनी है जबकि छोटी बेटी शगुन अभी मात्र छह महीने की ही है. इन बच्चियों को यह भी नहीं मालूम कि उनके सिर से पिता का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ चुका है.
अपनी मां गुड़िया और दादी मीना देवी को रोता देख नंदिनी खामोश हो सबके मुंह ताक रही थी. इधर पत्नी गुड़िया रोते- रोते बार- बार बदहवास हो गिर जा रही थी, वही हाल मां मीना देवी का भी था. वह बार बार बेटा रे बेटा कह मूर्छित हो जा रही थी.
दो घंटे तक ठप रहा कोइलवर- बबुरा पथ
घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा- छपरा पथ को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया. लोगों ने बार- बार सड़क दुर्घटना की पुनरावृत्ति होने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने को लेकर जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने इस दौरान पुलिस पर नो इंट्री के बावजूद रांग साइड से वाहनों की इंट्री कराये जाने का आरोप लगाया.
जाम के दौरान किसी अप्रिय घटना से निबटने को लेकर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिया गया था. साथ ही घटनास्थल पर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.
तकरीबन दो घंटे के जाम के बाद पारिवारिक लाभ व आपदा राहत की राशि प्रदान किये जाने के आश्वासन के बाद जनप्रतिनिधियों की पहल पर जाम छूटा, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा गया. ट्रक को आवश्यक कार्रवाई के लिए थाने लाया गया. जिस ट्रक से घटना हुई है वह सारण जिले के अमनौर निवासी विजय कुमार सिंह की बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें