Advertisement
महुआ में पानी के लिए मचा त्राहिमाम, सड़क पर उतरे लोग
महुआ : प्रखंड क्षेत्र की गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में पिछले कई महीने से जलसंकट की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. पंचायत के शंकरपुर व चैनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पहुंच स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बीडीओ के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारी हर घर नल […]
महुआ : प्रखंड क्षेत्र की गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में पिछले कई महीने से जलसंकट की समस्या झेल रहे ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा. पंचायत के शंकरपुर व चैनपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर पहुंच स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बीडीओ के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी.
प्रदर्शनकारी हर घर नल का जल योजना में धांधली बरतने का आरोप लगा रहे थे. प्रखंड कार्यालय पर ग्रामीणों के प्रदर्शन से वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अरुण कुमार, सुनील साह, विश्वजीत कुमार, जगन्नाथ चौधरी, संतोष साह, टुनटुन बैठा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार आदि ने कहा कि पंचायत के लोग पिछले तीन-चार महीने से भीषण जलसंकट की मार झेल रहे हैं.
उनका आरोप था कि पंचायत में हर घर नल का जल योजना से पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व बीडीओ की उदासीनता की वजह से इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से वे सभी भीषण जलसंकट का सामना कर रहे हैं.
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि एक वर्ष पूर्व हर घर नल का जल योजना को धरातल पर लागू किये जाने को लेकर पंचायत में बोरिंग लगाने के कार्य का शुभारंभ तत्कालीन बीडीओ प्रभात रंजन ने किया था.
उस वक्त सभी को लगा था कि इस बार गर्मी के मौसम में उन्हें जलसंकट का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन आज तक शंकरपुर और चैनपुर के अलावा अन्य गांव के लोगों को एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ.
ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही अधिकांश हैंडपंप बेकार हो गया है. वहीं गर्मी का मौसम शुरू होते ही जलस्तर नीचे चले जाने के कारण तालाब-पोखर भी सूख गये हैं. कुछ चापाकल चालू भी है तो वह पानी देने में हांफ रहे हैं. ऐसी स्थिति में इलाके में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है.
इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा बीडीओ से की गयी लेकिन नतीजा सिफर रहा. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने महुआ एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर हर घर नल का जल योजना की जांच कराने व उन्हें जलसंकट से निजात दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement