डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित शेरपुर गेट के समीप कोइलवर से बालू लोड कर आ रहा एक ट्रक अचानक गड्ढे में पलट गया. इस दौरान चालक व खलासी को हल्की चोटें आयीं किंतु दोनों सुरक्षित बताये जाते हैं.
Advertisement
बालू लदा ट्रक गड्ढे में पलटा, चालक -खलासी बचे
डोरीगंज (छपरा) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित शेरपुर गेट के समीप कोइलवर से बालू लोड कर आ रहा एक ट्रक अचानक गड्ढे में पलट गया. इस दौरान चालक व खलासी को हल्की चोटें आयीं किंतु दोनों सुरक्षित बताये जाते हैं. घटना गुरुवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक […]
घटना गुरुवार की अहले सुबह की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक कोइलवर से बालू लोड कर यूपी जा रहा था तभी मुख्य मार्ग स्थित शेरपुर गांव के गेट के समीप किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर निकलने के दौरान चालक को टूटी हुई रेलिंग के कारण नीचे गड्ढा का पता नहीं चल पाया व गाड़ी का पिछला चक्का गड्ढे में उतर गया व ट्रक पलट गया.
ट्रक पलटने के बाद चालक स्टेयरिंग में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सूत्रों के मुताबिक चालक व खलासी को हल्की चोटें आयीं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों सही सलामत बताये जाते हैं.
स्थानीय लोगों की मानें तो गांव के समीप टूटी हुई पुलिया की इस रेलिंग के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं. पिछले महीने भर के अंदर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें हाल ही में दिघवारा से आ रहे सवारी लदा एक ऑटो पलट गया जिसमें आधा दर्जन महिला यात्री जख्मी हुई थीं.
वहीं रात में सड़क पार करने के दौरान अक्सर साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों के गड्ढे में पलटने की घटनाएं होती रहती हैं. बावजूद इसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement