Advertisement
ताबड़तोड़ फायरिंग से बाजार में फैली दहशत, अपराधियों में नहीं दिखा पुलिस का जरा भी भय
गड़खा : थाना क्षेत्र के कदना बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा के नीचे से जिस प्रकार बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ 20 राउंड गोलियां चलाकर 48 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया उससे लोगों में भय व्याप्त है. गड़खा व आसपास के सड़कों में सबसे व्यस्त मानी जानेवाली सड़क गड़खा-मानपुर का […]
गड़खा : थाना क्षेत्र के कदना बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा के नीचे से जिस प्रकार बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ 20 राउंड गोलियां चलाकर 48 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया उससे लोगों में भय व्याप्त है.
गड़खा व आसपास के सड़कों में सबसे व्यस्त मानी जानेवाली सड़क गड़खा-मानपुर का कदना बाजार जो गड़खा बाजार से महज 2 किलोमीटर भीतर है, वहां आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ इतनी व्यस्त जगह पर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. उनमें जरा भी पुलिस का भय नहीं दिखा. इससे बाजारवासियों व बैंककर्मियों में काफी भय व्याप्त है.
बैंककर्मियों की लापरवाही आ रही सामने : अभी कुछ दिनों पूर्व ही जिला प्रशासन ने जिले के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ एक मीटिंग कर रुपये ले जाने के बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया था. इसके बावजूद बैंक ने सुरक्षा मानव को दरकिनार करते हुए अपनी लापरवाही साबित की. इसका नतीजा इतनी बड़ी लूट से हुआ.
अगर बैंककर्मी ने छपरा से कैश लेकर निकलने के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी होती तब शायद इतनी बड़ी वारदात नहीं होती या क्षेत्र के बैंकों के लिए स्थानीय थाने द्वारा अगर निजी वाहन हो तो उनके साथ आने-जाने के लिए पुलिसकर्मी को भेजा जाता है. इसके एवज में बैंक द्वारा उनको कुछ पेमेंट किया जाता है. पुलिस द्वारा इतनी सहूलियत मिलने के बाद भी बैंक द्वारा अनदेखी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement